ETV Bharat / state

क्या जेजेपी और इनेलो हो जाएंगे एक, अजय चौटाला ने कहा- जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Will JJP and INLD merge: हरियाणा की राजनीति में यह सवाल लगातार घूम रहा है कि क्या जेजेपी और इनेलो पार्टी एक हो जाएगी. जेजेपी अध्यक्ष अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि "कई लोग इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. परिवार एक होने के लिए जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं".

jjp and inld can merge
क्या जेजेपी और इनेलो हो जाएंगे एक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 8, 2024, 5:33 PM IST

जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं- अजय चौटाला

चरखी दादरी: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला सोमवार को दादरी के गांव मिसरी, लांबा, नीमड़ी सहित कई गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात की.

क्या जेजेपी और इनेलो एक हो जाएंगे?: जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी और इनेलो लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दोनों पार्टियों के एक हो जाने के मुद्दे पर कहा कि "एकता के लिए कई बड़े नेता लगातार परिवारिक सदस्यों से राय शुमारी कर रहे हैं. बशर्ते बड़े चौटाला साहब पहल करें तो हम तैयार हैं. परिवार एक होने के लिए जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं. वे कल बुलाएं तो हम कल जाने को तैयार हैं".

निशान सिंह को मनाने की होगी कोशिश: जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के पार्टी छोड़ने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि "निशान सिंह से संपर्क होने और मिलने के बाद उनको मनाने की कोशिश की जाएगी. मझधार में पार्टी नहीं छोड़ने के बारे में उनसे अनुरोध किया जाएगा. वे जेजेपी के संस्थापक सदस्य रहे हैं और बुरे वक्त भी साथ रहे. पर्सनली उनसे मिलकर बातचीत करते हुए पार्टी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया जाएगा."

विरोध करने का सभी को हक है: चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और जेजेपी नेताओं के विरोध पर अजय चौटाला ने कहा कि "विरोध करने वाले किसान संगठन हैं, प्रजातंत्र में कोई भी विरोध कर सकता है. आगामी विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ही जेजेपी में सीएम का चेहरा होंगे. जेजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन भी कर सकती है."

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में JJP को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बातचीत में JJP से अपने इस्तीफा को लेकर क्या बोले सरदार निशान सिंह, क्यों पार्टी से दे रहे हैं इस्तीफा?

जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं- अजय चौटाला

चरखी दादरी: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला सोमवार को दादरी के गांव मिसरी, लांबा, नीमड़ी सहित कई गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात की.

क्या जेजेपी और इनेलो एक हो जाएंगे?: जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी और इनेलो लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दोनों पार्टियों के एक हो जाने के मुद्दे पर कहा कि "एकता के लिए कई बड़े नेता लगातार परिवारिक सदस्यों से राय शुमारी कर रहे हैं. बशर्ते बड़े चौटाला साहब पहल करें तो हम तैयार हैं. परिवार एक होने के लिए जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं. वे कल बुलाएं तो हम कल जाने को तैयार हैं".

निशान सिंह को मनाने की होगी कोशिश: जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के पार्टी छोड़ने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि "निशान सिंह से संपर्क होने और मिलने के बाद उनको मनाने की कोशिश की जाएगी. मझधार में पार्टी नहीं छोड़ने के बारे में उनसे अनुरोध किया जाएगा. वे जेजेपी के संस्थापक सदस्य रहे हैं और बुरे वक्त भी साथ रहे. पर्सनली उनसे मिलकर बातचीत करते हुए पार्टी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया जाएगा."

विरोध करने का सभी को हक है: चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और जेजेपी नेताओं के विरोध पर अजय चौटाला ने कहा कि "विरोध करने वाले किसान संगठन हैं, प्रजातंत्र में कोई भी विरोध कर सकता है. आगामी विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ही जेजेपी में सीएम का चेहरा होंगे. जेजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन भी कर सकती है."

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में JJP को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बातचीत में JJP से अपने इस्तीफा को लेकर क्या बोले सरदार निशान सिंह, क्यों पार्टी से दे रहे हैं इस्तीफा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.