ETV Bharat / state

जींद ट्रेन हादसे में महिला और 10 साल की बच्ची की मौत, शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस - जींद में ट्रेन हादसा

Jind Train Accident: जींद में रविवार को ट्रेन हादसा हो गया. हादसे में एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त कर रही है. हादसा दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नरवाना रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.

Jind Train Accident
Jind Train Accident
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 8:10 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में ट्रेन हादसा हो गया. खबर है कि दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नरवाना रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दस साल की बच्ची और महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. न ही पुलिस को कोई दस्तावेज मौके से बरामद हुए हैं. रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रेलवे पुलिस ने बताया कि 'रविवार को रेलवे पुलिस को ट्रेन हादसे की सूचना मिली थी. नरवाना रेलवे स्टेशन के पास करीब 40 साल की महिला और 10 साल की बच्ची ट्रेन की चपेट में आ गई हैं. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. पुलिस को शवों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उनकी पहचान की जा सके'.

रेलवे पुलिस ने बताया कि 'मृतक महिला ने गुलाबी रंग की जर्सी पहनी हुई है और मटमैला शॉल ओढ़ा हुआ है. जबकि दस साल की बच्ची ने धारीदार पजामा, गुलाबी जैकेट और उसके नीचे लाल, सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुई है. रेलवे पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों मां-बेटी हो सकती हैं.'

जींद: हरियाणा के जींद में ट्रेन हादसा हो गया. खबर है कि दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नरवाना रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दस साल की बच्ची और महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. न ही पुलिस को कोई दस्तावेज मौके से बरामद हुए हैं. रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रेलवे पुलिस ने बताया कि 'रविवार को रेलवे पुलिस को ट्रेन हादसे की सूचना मिली थी. नरवाना रेलवे स्टेशन के पास करीब 40 साल की महिला और 10 साल की बच्ची ट्रेन की चपेट में आ गई हैं. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. पुलिस को शवों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उनकी पहचान की जा सके'.

रेलवे पुलिस ने बताया कि 'मृतक महिला ने गुलाबी रंग की जर्सी पहनी हुई है और मटमैला शॉल ओढ़ा हुआ है. जबकि दस साल की बच्ची ने धारीदार पजामा, गुलाबी जैकेट और उसके नीचे लाल, सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुई है. रेलवे पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों मां-बेटी हो सकती हैं.'

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, मामा की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जेल में काट चुके हैं सजा

Last Updated : Feb 11, 2024, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.