जींद: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. कोरोना काल के दौरान रेलवे विभाग द्वारा जिन पैसेंजर ट्रेनों में किराया 50 फीसदी तक बढ़ा कर एक्सप्रेस ट्रेनों वाला किराया लागू कर दिया था, अब एक बार फिर से किराया कम कर दिया गया है. जींद से दिल्ली, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी की तरफ करीब आठ ट्रेनें रोजाना जाती हैं और वापस आती हैं. पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम किए जाने के बाद रेल यात्रियों को काफी राहत मिली है.
पैसेंजर ट्रेन में सफर करने पर अब पैसेंजर का किराया: बता दें कि जींद से दिल्ली, बठिंडा, पानीपत, सोनीपत, चंडीगढ़, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, हिसार की तरफ रोजाना 40 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते कई माह तक ट्रेनें बंद कर दी गई थीं. इसके बाद ट्रेनें शुरू तो हुई, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों में भी एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया लागू कर दिया गया. इससे 50 फीसदी से भी अधिक किराए में बढ़ोतरी हो गई. जींद से रोहतक के लिए पैसेंजर ट्रेन में 20 रुपए किराया लगता था लेकिन बढ़ाने के बाद किराया 35 रुपए लिया जा रहा था. इससे यात्रियों पर आर्थिक बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया था. अब रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए बढ़ा हुआ किराया कम कर दिया है.
दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा "कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने बदली व्यवस्था को फिर से पहले की तरह ही लागू कर दिया है. पैसेंजर ट्रेन में सफर करने पर अब पैसेंजर ट्रेन का ही किराया देना होगा. जबकि पिछले तीन साल से लोगों को पैसेंजर ट्रेन में सफर करने पर भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना पड़ रहा था. रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेन के किराये को लेकर यात्रियों के लिए राहत भरा फैसला लिया गया है.
इन रूटों पर यह है कोरोना से पहले और बाद का किराया: दरअसल कोरोना के बाद जींद से कुरुक्षेत्र का किराया 60 रुपए कर दिया गया था, जबकि पहले 30 रुपए था. वहीं, जींद से पानीपत का किराया कोरोना के बाद 45 रुपए कर दिया गया जबकि, पहले 20 रुपए था. इसी तरह से जींद से रोहतक का किराया कोरोना के बाद 35 रुपए कर दिया गया, जबकि पहले 20 रुपए था. जींद से टोहाना का किराया कोरोना के बाद में 35 रुपए था, जबकि पहले 20 रुपए था.
जींद से नरवाना का किराया कोरोना के बाद में 30 रुपए कर दिया गया, जबकि पहले 10 रुपए था. इसी तरह से जींद से दिल्ली का किराया कोरोना के बाद 60 रुपए कर दिया गया जबकि पहले 30 रुपए किराया था. जींद से सोनीपत के लिए पैसेंजर ट्रेन का किराया कोरोना के बाद 50 रुपए कर दिया गया, जबकि पहले 25 रुपए था. वहीं, जींद से रेवाड़ी का किराया कोरोना के बाद 65 रुपए कर दिया गया, जबकि पहले 35 रुपए था.
रेल में कोरोना काल से पहले वाला किराया लगने से यात्रियों को होगा फायदा: जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया "रेलवे द्वारा किराया कोरोना काल से पहले वाला लिया जाएगा तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. उम्मीद है कि जल्द ही इसका आधिकारिक पत्र मिल जाएगा. पश्चिम रेलवे की तरफ से किराये को कम करने का लेटर जारी हो चुका है. उत्तर रेलवे द्वारा अभी आधिकारिक पत्र उन्हें नहीं मिला है."
ये भी पढ़ें: नफे सिंह मर्डर केस में SIT भी कर रही जांच लेकिन अब तक खाली हाथ, बेटे ने किए कई बड़े खुलासे
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता लड़ेंगे लोकसभा का 'रण', AAP ने बनाया उम्मीदवार