जींद: हरियाणा के जींद में राजकीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. जहां बीएससी मेडिकल फाइनल ईयर की छात्रा संदिग्ध हालत में कॉलेज बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिर गई. हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. घायल छात्रा को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घायल छात्रा 21 साल की है. वह कॉलेज की दूसरी मंजिल से करीब 40 फीट की ऊंचाई से पार्क में गिर गई. जब छात्रा जमीन पर गिर गई तो मौके पर हड़कंप मच गया. गंभीर हालत में उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. छात्रा सेक्टर 8 की रहने वाली बताई जा रही है.
कॉलेज प्रबंधन ने संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये घटना कैसे हुई. मामले की जांच की जा रही है. कॉलेज प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने बताया कि छात्रा कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिर गई थी. जिसे तत्काल नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि वे किसी काम के सिलसिले में शहर से बाहर गए हुए हैं. मामले की जानकारी ली जाएगी और जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कैंटर ने दंपत्ति को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, आरोपी चालक मौके से फरार - Rewari Road Accident
ये भी पढ़ें: सोनीपत में महिला से दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद - Suicide In Sonipat Jail