ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया ने किया नामांकन, बोलीं- यह आम गृहिणी की राजा-महाराजाओं से है लड़ाई - Jhalawar Baran Loksabha Seat - JHALAWAR BARAN LOKSABHA SEAT

Lok Sabha Elections 2024, झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन भाया ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने सांसद दुष्यंत सिंह और केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

JHALAWAR BARAN LOKSABHA SEAT
कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया ने किया नामांकन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 6:51 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया ने किया नामांकन

झालावाड़. झालावाड़ के मिनी सचिवालय में झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन भाया ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.

इससे पहले उर्मिला भाया अपने निवास बारां से झालावाड़ के गढ़ गणपति मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने भगवान गणेश का पूजन किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया भी मौजूद रहे. दोनों ने मंदिर में माथा टेक कर भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा. बाद में उर्मिला भाया ने जिला रिटर्निंग ऑफिसर अजय सिंह राठौड़ के समक्ष उपस्थित होकर ठीक 11 बजकर 29 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इस दौरान उर्मिला जैन भाया ने मीडिया से बातचीत भी की, जिसकी शुरुआत उन्होंने जय सियाराम के उद्घोष के साथ की. उन्होंने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताया है. मुझे फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि झालावाड़ से उनका पुराना नाता रहा है. वह यहां की भांजी है और बारां की बहू है. ऐसे में यहां की जनता मुझे आशीर्वाद देगी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने पांचवीं बार किया नामांकन - Loksabha Election 2024

राजा-महाराजाओं से है लड़ाई : इस दौरान उर्मिला भाया ने सांसद दुष्यंत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई आम गृहिणी की राजा महाराजाओं से है. हमने लगातार क्षेत्र में काम किया है. पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद प्रदान करेगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए 2014 के घोषणा पत्र की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 लाख रुपए खाते में आने का झूठा वादा किया था और 2 करोड़ युवाओं को रोजगार भी नहीं मिला. उन्होंने क्षेत्र में औद्योगिक इकाई के लिए भी भाजपा को घेरा.

कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया ने किया नामांकन

झालावाड़. झालावाड़ के मिनी सचिवालय में झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन भाया ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.

इससे पहले उर्मिला भाया अपने निवास बारां से झालावाड़ के गढ़ गणपति मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने भगवान गणेश का पूजन किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया भी मौजूद रहे. दोनों ने मंदिर में माथा टेक कर भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा. बाद में उर्मिला भाया ने जिला रिटर्निंग ऑफिसर अजय सिंह राठौड़ के समक्ष उपस्थित होकर ठीक 11 बजकर 29 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इस दौरान उर्मिला जैन भाया ने मीडिया से बातचीत भी की, जिसकी शुरुआत उन्होंने जय सियाराम के उद्घोष के साथ की. उन्होंने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताया है. मुझे फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि झालावाड़ से उनका पुराना नाता रहा है. वह यहां की भांजी है और बारां की बहू है. ऐसे में यहां की जनता मुझे आशीर्वाद देगी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने पांचवीं बार किया नामांकन - Loksabha Election 2024

राजा-महाराजाओं से है लड़ाई : इस दौरान उर्मिला भाया ने सांसद दुष्यंत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई आम गृहिणी की राजा महाराजाओं से है. हमने लगातार क्षेत्र में काम किया है. पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद प्रदान करेगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए 2014 के घोषणा पत्र की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 लाख रुपए खाते में आने का झूठा वादा किया था और 2 करोड़ युवाओं को रोजगार भी नहीं मिला. उन्होंने क्षेत्र में औद्योगिक इकाई के लिए भी भाजपा को घेरा.

Last Updated : Apr 3, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.