शिमला: राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय है. चोरी का ताजा मामला टुटू में आया है. यहां एक घर पर चोरी की वारदात सामने आई है. यहां पर शातिरों ने एक घर में लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर लिया.
इस चोरी की वारदात से टुटू में हड़कंप मच गया. पुलिस थाना बालूगंज में सुमन नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके घर का ताला तोड़कर सोने की 2 चेन, 4 जोड़ी टॉप्स और 2 सोने की अंगुठियां अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली.
शिकायत मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर छानबीन शुरू की. पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस चोरी का पता लगाने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी.
फिलहाल बालूगंज थाना पुलिस ने महिला की शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि शहर में चोर गिरोह सक्रिय है. पुलिस लोगों को पहले ही जागरूक कर चुकी है कि जब भी कोई लंबे दिनों के लिए घर से बाहर जाए तो कीमती चिजें घरों में ना छोड़ें.
गौरतलब है कि बीते दिनों आईजीएमसी में चोर गिरोह सक्रिय था और आते-जाते मरीजों और तीमारदारों की जेब काटता था. वहीं, कुछ दिन पहले संजौली में एक घर से लाखों रुपये की चोरी हुई थी.
एसपी संजीव गांधी ने बताया "टुटू में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से अलर्ट रहने और यदि इलाके में कोई संदिग्ध नजर आए तो सूचना पास के थाने में देने की लोगों से अपील की है."
ये भी पढ़ें: MMU के 2 छात्र करते थे नशे का कारोबार, पुलिस ने चिट्टा व अन्य मादक पदार्थ किए बरामद