ETV Bharat / state

श्रीनगर तहसीलदार के घर में चोरी की कोशिश, सिपाही की पत्नी के बैग से लाखों के जेवरात भी साफ - Theft of gold jewelery - THEFT OF GOLD JEWELERY

Haldwani Police रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही एक महिला के ट्रॉली बैग से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, श्रीनगर में तहसीलदार के घर पर चोरी करने का प्रयास किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 9:35 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 9:52 PM IST

हल्द्वानी: रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की पत्नी के पांच लाख के जेवरात और कैश से भरा पर्स ट्रॉली बैग से चोरी हो गया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता रुद्रपुर से टाटा मैजिक से हल्द्वानी आ रही थी, तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि पीड़िता के साथ वाहन में बैठे चार लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही थीं पीड़िता: हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक गंगापुर रोड रुद्रपुर स्थित सत्या एन्कलेव निवासी नीमा राणा के पति संजय राणा रुद्रपुर पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वह अल्मोड़ा निवासी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए 21 अप्रैल को टाटा-मैजिक के जरिए रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही थीं, तभी रास्ते में चार युवक गाड़ी में सवार हुए. मैजिक चालक ने उनके ट्रॉली बैग को पीछे रख दिया था. टाटा मैजिक जब हल्द्वानी के देवलचौड़ चौराहे पर पहुंची, तो चारों वाहन से उतरकर गायब हो गए.

बैग से लाखों के जेवरात चोरी: पीड़िता नीमा ने बताया कि जब वह गौलापार अपनी बहन के घर पहुंची, तो बैग कटा था. वहीं, जब बैग खोलकर देखा, तो बैग में रखे पांच लाख रुपये के जेवरात और पांच हजार रुपये की नकदी गायब थी. वहीं, हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया कि, जब मामले का पर्दाफाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो देवलचौड़ चौराहे पर चार युवक टाटा मैजिक से उतरते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

श्रीनगर में तहसीलदार के घर चोरी का प्रयास: श्रीनगर में तहसीलदार के सरकारी आवास का ताला तोड़ने की कोशिश की गई है. इस दौरान तहसीलदार धीरज राणा वीआईपी ड्यूटी में गए थे, उनकी पत्नी भी शहर से बाहर गई थी. वहीं, जब तहसीलदार धीरज अपने सरकारी आवास पर पहुंचे, तो देखा कि उनके दरवाजे का ताला तोड़ने की कोशिश की गई है. बहरहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की पत्नी के पांच लाख के जेवरात और कैश से भरा पर्स ट्रॉली बैग से चोरी हो गया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता रुद्रपुर से टाटा मैजिक से हल्द्वानी आ रही थी, तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि पीड़िता के साथ वाहन में बैठे चार लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही थीं पीड़िता: हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक गंगापुर रोड रुद्रपुर स्थित सत्या एन्कलेव निवासी नीमा राणा के पति संजय राणा रुद्रपुर पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वह अल्मोड़ा निवासी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए 21 अप्रैल को टाटा-मैजिक के जरिए रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही थीं, तभी रास्ते में चार युवक गाड़ी में सवार हुए. मैजिक चालक ने उनके ट्रॉली बैग को पीछे रख दिया था. टाटा मैजिक जब हल्द्वानी के देवलचौड़ चौराहे पर पहुंची, तो चारों वाहन से उतरकर गायब हो गए.

बैग से लाखों के जेवरात चोरी: पीड़िता नीमा ने बताया कि जब वह गौलापार अपनी बहन के घर पहुंची, तो बैग कटा था. वहीं, जब बैग खोलकर देखा, तो बैग में रखे पांच लाख रुपये के जेवरात और पांच हजार रुपये की नकदी गायब थी. वहीं, हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया कि, जब मामले का पर्दाफाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो देवलचौड़ चौराहे पर चार युवक टाटा मैजिक से उतरते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

श्रीनगर में तहसीलदार के घर चोरी का प्रयास: श्रीनगर में तहसीलदार के सरकारी आवास का ताला तोड़ने की कोशिश की गई है. इस दौरान तहसीलदार धीरज राणा वीआईपी ड्यूटी में गए थे, उनकी पत्नी भी शहर से बाहर गई थी. वहीं, जब तहसीलदार धीरज अपने सरकारी आवास पर पहुंचे, तो देखा कि उनके दरवाजे का ताला तोड़ने की कोशिश की गई है. बहरहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 25, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.