लक्सर: शहर में ज्वैलर्स की दुकान में आग लग गई. आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया. अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ जातीं. इससे और ज्यादा नुकसान हो जाता. गनीमत रही कि आग से जनहानि नहीं हुई.
गुरुवार सुबह लक्सर के बाजार में स्थित वर्मा ज्वैलर्स की दुकान में अचानक धुआं निकलता देखा गया. आनन फानन में दुकान मालिक पवन कुमार वर्मा को फोन पर सूचना दी गई कि आपकी दुकान से धुआं निकल रहा है. ये सुनते ही दुकान मालिक तुरंत दुकान पर पहुंचे. उन्होंने भी देखा कि दुकान के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. आसपास के लोग भी दुकान में आग लगी देख मौके पर इकट्ठा हो गए.
पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. मगर तब तक दुकान में रखा फर्नीचर बर्बाद हो गया. गनीमत यह रही कि समय से लोगों ने आग को देख लिया. इससे आसपास की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं और एक बड़ा नुकसान होते-होते बच गया. आग से ज्वैलर्स की दुकान में काफी नुकसान हुआ है.
वर्मा ज्वैलर्स के मालिक पवन वर्मा ने बताया कि सुबह मेरे पास फोन आया कि आपकी दुकान में धुआं निकल रहा है. यहां आकर देखा तो दुकान के अंदर भयंकर धुआं और आग की लपटें नजर आ रही थी. आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. मगर दुकान का सारा फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया है. काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है.
आपको बता दें कि बाजार में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी एक मेडिकल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. बाजार में ही एक टेलर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिसमें काफी नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें: लक्सर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक