ETV Bharat / state

JEE MAIN 2024 Results Analysis: पहले सेशन में रहा साउथ का दबदबा, दक्षिणी राज्यों से आधे से ज्यादा टॉपर - जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन का परिणाम

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के परीक्षा परिणाम में दक्षिण भारत के राज्यों का दबदबा रहा है. 23 विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लेकर जो 23 विद्यार्थी टॉपर बने हैं, उनमें से 12 दक्षिण भारतीय राज्यों से हैं. जबकि 11 शेष भारत से हैं.

JEE MAIN 2024 Results Analysis
जेईई मेन में दक्षिण भारत के राज्यों का दबदबा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 10:28 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन का परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा परिणाम में दक्षिण भारत के राज्यों का दबदबा रहा है. इस बार पहले सेशन में 23 विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लेकर टॉपर बने हैं. इनमें से 12 विद्यार्थी दक्षिण भारतीय राज्यों से हैं. जबकि बचे 11 शेष भारत से हैं. सबसे ज्यादा टॉपर की बात की जाए, तो तेलंगाना से 7 विद्यार्थी इस सूची में शामिल हुए हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार परीक्षा के आंकड़े की बात करें, तो यह सबसे ज्यादा टॉपर देने वाला राज्य है. इस सूची में दूसरे स्थान पर राजस्थान, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र संयुक्त रूप से हैं. इन तीनों राज्यों से तीन-तीन विद्यार्थी टॉपर 100 परसेंटाइल लेकर बने हैं. जबकि हरियाणा और दिल्ली से दो-दो विद्यार्थी इस सूची में शामिल हुए हैं. इसके अलावा गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु से एक-एक विद्यार्थी इस सूची में शामिल है. परीक्षा में जहां पर छात्रों की बात की जाए, तो 788234 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. वहीं छात्राओं की संख्या 381808 है. जबकि 6 थर्ड जेंडर के अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हुए थे. कुल मिलाकर 1170048 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे.

पढ़ें: जेईई मेन 2024 में पलक्ष गोयल रहे जयपुर सिटी टॉपर, 19 छात्रों के 99.9 परसेंटाइल

28 स्टेट के स्टूडेंट्स नहीं बना पाएं 100 परसेंटाइल: देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के विद्यार्थी 100 परसेंटाइल के क्लब में शामिल नहीं हो पाए हैं. केवल 9 राज्य के स्टूडेंट ही 100 परसेंटाइल ला पाएं है. जिन राज्यों के स्टेट टॉपर भी 100 परसेंटाइल वाले नहीं है, इनमें अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दमन एवं दीव, दादर नागर हवेली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, आउट ऑफ इंडिया, पांडिचेरी, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट 100 परसेंटाइल नहीं लाएं है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन का परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा परिणाम में दक्षिण भारत के राज्यों का दबदबा रहा है. इस बार पहले सेशन में 23 विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लेकर टॉपर बने हैं. इनमें से 12 विद्यार्थी दक्षिण भारतीय राज्यों से हैं. जबकि बचे 11 शेष भारत से हैं. सबसे ज्यादा टॉपर की बात की जाए, तो तेलंगाना से 7 विद्यार्थी इस सूची में शामिल हुए हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार परीक्षा के आंकड़े की बात करें, तो यह सबसे ज्यादा टॉपर देने वाला राज्य है. इस सूची में दूसरे स्थान पर राजस्थान, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र संयुक्त रूप से हैं. इन तीनों राज्यों से तीन-तीन विद्यार्थी टॉपर 100 परसेंटाइल लेकर बने हैं. जबकि हरियाणा और दिल्ली से दो-दो विद्यार्थी इस सूची में शामिल हुए हैं. इसके अलावा गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु से एक-एक विद्यार्थी इस सूची में शामिल है. परीक्षा में जहां पर छात्रों की बात की जाए, तो 788234 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. वहीं छात्राओं की संख्या 381808 है. जबकि 6 थर्ड जेंडर के अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हुए थे. कुल मिलाकर 1170048 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे.

पढ़ें: जेईई मेन 2024 में पलक्ष गोयल रहे जयपुर सिटी टॉपर, 19 छात्रों के 99.9 परसेंटाइल

28 स्टेट के स्टूडेंट्स नहीं बना पाएं 100 परसेंटाइल: देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के विद्यार्थी 100 परसेंटाइल के क्लब में शामिल नहीं हो पाए हैं. केवल 9 राज्य के स्टूडेंट ही 100 परसेंटाइल ला पाएं है. जिन राज्यों के स्टेट टॉपर भी 100 परसेंटाइल वाले नहीं है, इनमें अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दमन एवं दीव, दादर नागर हवेली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, आउट ऑफ इंडिया, पांडिचेरी, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट 100 परसेंटाइल नहीं लाएं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.