नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर के Rau's IAS कोचिंग सेंटर के खिलाफ लचर रवैया अपनाने के मामले में दिल्ली नगर निगम के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार के आदेशों के बाद करोल बाग जोन के जूनियर इंजीनियर (मेंटेनेंस) विनय मित्तल को टर्मिनेट कर दिया गया है वहीं वर्क्स विभाग में कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर विश्राम मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मेमो जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
कमिश्नर के आदेशों के बाद करोल बाग जोन के वर्क्स विभाग में कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर विश्राम मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. इसके चलते करोल बाग जोन डिप्टी कमिश्नर अभिषेक कुमार मिश्रा की ओर से उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इससे संबंधित सूचना एडिशनल कमिश्नर करोल बाग जोन को भी भेज दी गई है.
#WATCH दिल्ली: ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार ने कहा, " यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसमें हमने 2-3 मोर्चों पर काम किया है... हम उस क्षेत्र में सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त कर देंगे और वहां जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे... सभी बेसमेंट जो अवैध हैं या… pic.twitter.com/t5l007T8Mq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
"यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसमें हमने 2-3 मोर्चों पर काम किया है. हम उस क्षेत्र में सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त कर देंगे और वहां जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. सभी बेसमेंट जो अवैध हैं या कोचिंग सेंटर वहां चल रहे हैं, हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है और संबंधित कार्यकारी इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा है." -अश्विनी कुमार, कमिश्नर, MCD
ये भी पढ़ें: कोचिंग हादसाः थार मालिक समेत 5 और अरेस्ट, अब तक 7 गिरफ्तार, NCW का AAP विधायक को नोटिस; प्रोटेस्ट जारी
इसके अलावा करोल बाग जोन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मेंटेनेंस)-1 में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (मेंटेनेंस) विनय मित्तल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, डीसी मिश्रा की तरफ से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी मेमो जारी करते हुए उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. राजेंद्र नगर आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
गत शनिवार को हुए हादसे के बाद से दिल्ली नगर निगम ने कोचिंग सेंटर में की जा रही नियमों की अनदेखी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. बीती रात रविवार को भी 13 बड़े कोचिंग सेंटर्स पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. माना जा रहा है कि आने वाले समय में नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी. आज भी कई संस्थानों के अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UPSC छात्रों की मौत के बाद राजेंद्र नगर में अवैध निर्माण पर चला MCD का बुलडोजर
ये भी पढ़ें: हादसे के बाद जागा दिल्ली नगर निगम, बेसमेंट का गलत इस्तेमाल करने वाले 13 कोचिंग सेंटर सील