गैरसैंण: फरकंडे-मेहरगांव मोटरमार्ग पर सड़क सुधारीकरण के दौरान परमघाट में मलबा और बोल्डर आने से जेसीबी चालक की मौत हो गई है. जेसीबी चालक की पहचान विकास कुमार पाल उम्र 22 साल निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही तहसील और पुलिस प्रशासन आरआरडीएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा.
मलबा और बोल्डर आने से जेसीबी चालक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार गैरसैंण-फरकंडे-मेहरगांव मोटरमार्ग पर सड़क सुधारीकरण के दौरान किलोमीटर 16 पर परमघाट झरने के समीप काम पर लगी जेसीबी मशीन के ऊपर भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने लगे, जिससे चालक और जेसीबी मशीन मलबा और बोल्डर में दब गए. सूचना मिलने के बाद तहसील और पुलिस प्रशासन द्वारा दो जेसीबी मशीनों की मदद से चालक को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए गए, लेकिन ज्यादा मलबा और पत्थर होने की वजह से चालक की मौत हो गई.
सुरक्षा दीवारों के सुधारीकरण का हो रहा था कार्य: गौरतलब है कि 18 किलोमीटर की उक्त सड़क का निर्माण पहले लोक निर्माण विभाग गैरसैंण द्वारा करवाया गया था. तब निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा ग्रेडिंग सहित तमाम अनियमितताओं की शिकायतों के बाद इसी साल जनवरी में सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए पीएमजीएसवाई विभाग को स्थानांतरित कर दी गई थी. वर्तमान में सड़क के चौड़ीकरण और सुरक्षा दीवारों के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान पहाड़ी से आए मलबे को साफ करने के दौरान बरसात के बीच पहाड़ी से आए मलबा और पत्थर में दबकर चालक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-