भीलवाड़ा. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम शुक्रवार को जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना के जन्मदिन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनता के प्रति जवाबदेही है. जबकि पिछली कांग्रेस सरकार में कुर्सी की लड़ाई चल रही थी. वहीं किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि भाजपा संस्कारित पार्टी है. हमारे यहां हर नेता का सम्मान होता है.
भड़ाना के 47वें जन्मदिन के मौके पर मांडल खेल स्टेडियम में आयोजन हुआ. इस मौके पर 47 हजार पौधे वितरित किए गए. साथ ही विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायत समितियों में उदय ई-मित्र कार्यालय खोले गए. इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली संबोधित किया. कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम भड़ाना मौजूद रहे. भड़ाना को बधाई देने पहुंचे लोगों को एक पौधा देकर पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया गया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल संबोधन करते हुए कहा कि माण्डल विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. आगामी दिनों में कई विकास कार्य करवाए जाएंगे आप सभी लोग एक पौधा अपनी मां के नाम से जरूर लगाएं. आज भाजपा विधायक के जन्मदिन पर पौधा वितरण की जो पहल की है, वह अनूठी पहल है.
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनता के प्रति जवाबदेही है. जबकी पिछली कांग्रेस सरकार में कुर्सी की लड़ाई चल रही थी. जिससे प्रदेश की जनता परेशान थी. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि डोटासरा क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं, वह वे जानें. लेकिन भारतीय जनता पार्टी संस्कारित पार्टी है. हमारी पार्टी हर नेता का सम्मान करती है. जहां आवश्यकता होती है, वहां उनका मार्गदर्शन लेते हैं. भाजपा के सभी नेता हमारे सम्माननीय हैं. भारतीय जनता पार्टी की जनता के प्रति जवाबदेही है.
बेढम ने किए सांवलिया जी के दर्शनः गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्रीसांवलिया सेठ के दर्शन किए. मंत्री बेढम ने ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के दूसरे दिन कृष्ण पक्ष अमावस्या को सांवलियाजी पहुंचकर आशीर्वाद मांगा. बेढम के साथ मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, गंगापुर सहाड़ा विधायक लादुलाल पितलिया, भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भी सांवलियाजी के दर्शन किए. मंदिर में पहुंचने पर परम्परा के अनुसार ओसरा पुजारी कन्हैयादास वैष्णव ने भगवान श्रीसांवलिया सेठ का चरणामृत व तुलसी पत्र देकर स्वागत किया.