जयपुर. गोविंद देव जी मंदिर पहुंचीं जशोदाबेन ने साड़ी के पल्ले को सिर पर रखते हुए ठाकुर जी की आरती की. गोविंद देव जी मंदिर में राजभोग की आरती के दौरान जगमोहन में बैठीं जशोदाबेन पूरी तरह भगवान की भक्ति में लीन नजर आईं. इस दौरान जशोदाबेन का पूरा परिवार उनके साथ नजर आया. हालांकि, यहां ना तो वो पत्रकारों से रूबरू हुईं और ना ही आमजन से. जानकारों ने बताया कि वो कभी कोई भाषण या मंच का हिस्सा नहीं बनतीं और अपने दौर में किसी भी तरह की सरकारी सुविधाओं का भी उपयोग नहीं करतीं.
धार्मिक प्रवृत्ति होने के चलते जशोदाबेन जिस भी शहर में जाती हैं, वहां के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने जरूर पहुंचती हैं. इस दौरान लोगों के बीच ये उत्सुकता भी बनी रही कि मंदिर में दर्शन करने के लिए कौन पहुंचा है और जिन्होंने उन्हें पहचाना वो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में जुट गए.
बता दें कि इससे पहले जनवरी में यशोदाबेन चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं थीं. इसकी सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. साथ ही खुफिया एजेंसियां एकदम से हरकत में आ गई. बताया गया कि वो अपने किसी करीबी रिश्तेदार के साथ व्यू प्वाइंट पर पहुंची थीं. हालांकि, उनके यहां पहुंचने की किसी को कोई खबर नहीं थी और न ही आमजन को उनके बारे में कुछ पता था. वहीं, इस दौरान व्यू प्वाइंट पर गुजरात के कुछ पर्यटक भी नजर आए. इधर, यशोदाबेन को देख वहां पहले से मौजूद पर्यटकों ने दुआ-सलाम शुरू कर दिया.