ETV Bharat / state

जींद में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, झूला झुलाकर कान्हा से मांगी मुराद - JANMASHTAMI IN JIND OF HARYANA - JANMASHTAMI IN JIND OF HARYANA

janmashtami 2024 celebrations in Jind : देश भर के साथ जींद में भी जन्माष्टी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही जींद के मंदिरों में खासी भीड़ देखने को मिली. कृष्ण भक्तों ने व्रत रखा हुआ था और मंदिर पहुंचकर उन्होंने प्रभु को प्रणाम कर जन्माष्टमी पर उनसे मन्नतें मांगी.

janmashtami 2024 celebrations in Jind of Haryana Lord Krishna
जींद में जन्माष्टमी की धूम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2024, 10:52 PM IST

जींद : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जिलेभर में सोमवार को धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर कान्हा जी को झूला झुलाया. वहीं देर शाम को मंदिरों में झांकियां देखने के लिए श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी. पूरा दिन श्रद्धालु मंदिरों में कान्हा जी को झूला झुलाने आते रहे. श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने तक व्रत रखा और फिर विधि-विधान से व्रत खोला. जन्माष्टमी के पर्व पर रानी तालाब स्थित भूतेश्वर मंदिर, सोमनाथ मनसा देवी, जयंती देवी, शिव मंदिर, माता वैष्णवी धाम, रघुनाथ मंदिर, रामा-कृष्ण मंदिर, सोहम आश्रम आदि मंदिरों के अलावा शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. सुबह से ही भगवान कृष्ण के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. वहीं जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए प्रशासन ने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को मंदिर में तैनात किया हुआ था. इसके अलावा पुलिस पीसीआर हर मंदिर में गश्त करती हुई नज़र आई.

janmashtami 2024 celebrations in Jind of Haryana Lord Krishna
कान्हा से मांगी मनोकामना (Etv Bharat)

श्रद्धालुओं की भीड़ : जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण का जन्मदिन पूरे देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. सोमवार को श्रद्धालु बड़े चाव से कान्हा जी को झूला झुलाने के लिए पहुंचे. मंदिर में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ न लगे, इसके लिए वॉलेंटियर्स की डयूटियां लगाई गई थी. कान्हा जी को झूला झुलाने के बाद श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे

janmashtami 2024 celebrations in Jind of Haryana Lord Krishna
जींद में जन्माष्टमी की धूम (Etv Bharat)

फलों की बढ़ी मांग तो दाम बढ़े : जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर फलों की मांग काफी बढ़ गई थी. व्रत रखने वालों ने रात में व्रत खोलने के लिए केला, अमरूद जैसे फलों की खरीददारी की. इनके दाम भी दूसरे दिनों की तुलना में बढ़े हुए थे. सेब 200 रुपये प्रति किलो मिला तो केले के दाम भी 80 रुपये दर्जन रहे. वहीं जन्माष्टमी के मौके पर शहर में मिठाई की दुकानों पर भी काफी चहल-पहल देखने को मिली. लोगों ने व्रत खोलने के लिए दुकानों से मिठाई की भी काफी खरीददारी की.

राधा-कृष्ण बाल कलाकारों ने खूब रिझाया : मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. कृष्ण-राधा की झांकियों के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं के रूप में खड़े कलाकारों ने श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित किया. कई मंदिरों में डीजे की धुन पर कलाकार कृष्ण-राधा बन कर एक-दूसरे को खूब रिझाते हुए नजर आए. नन्हे-मुन्ने बच्चे कृष्ण-राधा बन कर पर्व को मनाते हुए दिखाई दिए.

janmashtami 2024 celebrations in Jind of Haryana Lord Krishna
हैप्पी जन्माष्टमी 2024 (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर अपने फ्रेंड्स को भेजिए ये प्यारे-प्यारे 10 संदेश, पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

ये भी पढ़ें : हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की : चंडीगढ़ के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, कृष्ण के रंग में रंगी गोपियां

ये भी पढ़ें : कृष्ण जन्माष्टमी पर आज शुभ मुहूर्त में करें पूजन, इस विधि से करिए पूजा तो बरसेगी कृपा

जींद : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जिलेभर में सोमवार को धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर कान्हा जी को झूला झुलाया. वहीं देर शाम को मंदिरों में झांकियां देखने के लिए श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी. पूरा दिन श्रद्धालु मंदिरों में कान्हा जी को झूला झुलाने आते रहे. श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने तक व्रत रखा और फिर विधि-विधान से व्रत खोला. जन्माष्टमी के पर्व पर रानी तालाब स्थित भूतेश्वर मंदिर, सोमनाथ मनसा देवी, जयंती देवी, शिव मंदिर, माता वैष्णवी धाम, रघुनाथ मंदिर, रामा-कृष्ण मंदिर, सोहम आश्रम आदि मंदिरों के अलावा शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. सुबह से ही भगवान कृष्ण के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. वहीं जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए प्रशासन ने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को मंदिर में तैनात किया हुआ था. इसके अलावा पुलिस पीसीआर हर मंदिर में गश्त करती हुई नज़र आई.

janmashtami 2024 celebrations in Jind of Haryana Lord Krishna
कान्हा से मांगी मनोकामना (Etv Bharat)

श्रद्धालुओं की भीड़ : जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण का जन्मदिन पूरे देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. सोमवार को श्रद्धालु बड़े चाव से कान्हा जी को झूला झुलाने के लिए पहुंचे. मंदिर में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ न लगे, इसके लिए वॉलेंटियर्स की डयूटियां लगाई गई थी. कान्हा जी को झूला झुलाने के बाद श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे

janmashtami 2024 celebrations in Jind of Haryana Lord Krishna
जींद में जन्माष्टमी की धूम (Etv Bharat)

फलों की बढ़ी मांग तो दाम बढ़े : जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर फलों की मांग काफी बढ़ गई थी. व्रत रखने वालों ने रात में व्रत खोलने के लिए केला, अमरूद जैसे फलों की खरीददारी की. इनके दाम भी दूसरे दिनों की तुलना में बढ़े हुए थे. सेब 200 रुपये प्रति किलो मिला तो केले के दाम भी 80 रुपये दर्जन रहे. वहीं जन्माष्टमी के मौके पर शहर में मिठाई की दुकानों पर भी काफी चहल-पहल देखने को मिली. लोगों ने व्रत खोलने के लिए दुकानों से मिठाई की भी काफी खरीददारी की.

राधा-कृष्ण बाल कलाकारों ने खूब रिझाया : मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. कृष्ण-राधा की झांकियों के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं के रूप में खड़े कलाकारों ने श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित किया. कई मंदिरों में डीजे की धुन पर कलाकार कृष्ण-राधा बन कर एक-दूसरे को खूब रिझाते हुए नजर आए. नन्हे-मुन्ने बच्चे कृष्ण-राधा बन कर पर्व को मनाते हुए दिखाई दिए.

janmashtami 2024 celebrations in Jind of Haryana Lord Krishna
हैप्पी जन्माष्टमी 2024 (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर अपने फ्रेंड्स को भेजिए ये प्यारे-प्यारे 10 संदेश, पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

ये भी पढ़ें : हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की : चंडीगढ़ के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, कृष्ण के रंग में रंगी गोपियां

ये भी पढ़ें : कृष्ण जन्माष्टमी पर आज शुभ मुहूर्त में करें पूजन, इस विधि से करिए पूजा तो बरसेगी कृपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.