ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, जानिए पूजन सामग्री से पूजन विधि तक सब कुछ - Janmashtami 2024 Shubh Muhurt - JANMASHTAMI 2024 SHUBH MUHURT

Janmashatami 2024 Shubh Muhurat : कृष्ण जन्माष्टमी का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. आखिर हो भी क्यों ना इस त्यौहार का लोगों को साल भर से इंतज़ार जो रहता है. जन्माष्टमी पर बहुत से लोग भगवान श्रीकृष्ण का व्रत और पूजन करते हैं जिससे उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सके. जन्माष्टमी की तारीख को लेकर भी इस बार कुछ कंफ्यूज़न जैसे हालात है. इसलिए ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त कब से कब तक का है.

Janmashatami 2024 Shubh Muhurat date and time of Krishna Puja Mantra and Pujan Vidhi
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2024, 5:32 PM IST

चंडीगढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस विशेष दिन पर लोग जहां व्रत रखते हैं, वहीं भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा भी की जाती है क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और उसे भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन भक्त भूखे-प्यासे रहकर उपवास भी करते हैं और फिर भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है. लेकिन इसके लिए जन्माष्टमी की सही तिथि, पूजन मुहूर्त और पूजन विधि को जानना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है.

लड्डू गोपाल की होती है पूजा : भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप लड्डू गोपाल कहलाता है. जन्माष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी, कृष्णाष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती, गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बात हो और मथुरा-वृंदावन की बात ना आएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को वृंदावन और मथुरा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त क्या है ?: ज्योतिषियों के मुताबिक अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त की सुबह 3:39 बजे हो रही है, जबकि इसका समापन 27 अगस्त की मध्यरात्रि में 2: 19 मिनट पर होने वाला है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और इसी वजह से जन्माष्टमी को सदा रोहिणी नक्षत्र में ही मनाया जाता रहा है. रोहिणी नक्षत्र की बात करें तो इसकी शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 3:55 बजे होगी, जबकि इसका समापन 17 अगस्त को दोपहर 3:38 बजे होगा. ऐसे में ज्योतिषियों की माने तो जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त मध्यरात्रि 12 बजे से 12.44 बजे तक रहेगा जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के मौके पर जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

Janmashatami 2024 Shubh Muhurat date and time of Krishna Puja Mantra and Pujan Vidhi
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई (Etv Bharat)

क्या होती है जन्माष्टमी की पूजन सामग्री ? : लड्डू गोपाल के लिए भगवान श्रीकृष्ण की प्यारी सी छोटी सी मूर्ति, झूला, मुकुट, आभूषण, बांसुरी, तुलसी के पत्ते, कलश, हल्दी, सुपारी, पान, मक्खन, चंदन, केसर, गंगाजल, लाल कपड़ा, सफेद कपड़ा, कुमकुम, नारियल, सिक्के, मौली, दिया, अगरबत्ती, धूप बत्ती, कपूर को पूजा स्थल पर पहले रख लें ताकि पूजा करते हुआ आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

जन्माष्टमी पर पूजन विधि जानिए : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा का विशेष महत्व है. ऐसे में पूजा को पूरे विधि-विधान के साथ करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोगों को सुबह-सवेरे नींद से जगकर पहले स्नान करना चाहिए और फिर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. दिन भर सात्विक रहें और जलाहार या फलाहार लें. मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण की धातु की छोटी सी प्रतिमा को किसी पात्र में रखकर दूध, दही, शर्करा, शहद और घी से पंचामृत स्नान कराएं. इसके बाद उन्हें जल से स्नान कराएं. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ बाल गोपाल का खूबसूरत श्रृंगार करना चाहिए. उन्हें सुंदर-सुंदर नए वस्त्र पहनाएं. फिर मुकुट लगाएं. इसके बाद वैजयंती और चंदन माला पहनाएं. बाल गोपाल का पालना सजाना काफी ज्यादा जरूरी माना गया है, जिसमें उनको झूला झुलाना चाहिए. अगर भोग की बात करें तो नंदलाल को मक्खन, मिश्री, फल, तुलसीदल, मिठाई, मखाने और पंजीरी का भोग लगाएं. इसके बाद मंत्रों का जाप करते हुए उनकी आरती उतारें और अंत में उन्हें प्रणाम करते हुए अपनी मनोकामना मांगे. मान्यता है कि ऐसा करने से बाल गोपाल खुश होकर सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

जन्माष्टमी पर किन मंत्रों का करें जाप ? : भगवान श्रीकृष्ण का नाम ही अपनेआप में एक महामंत्र है. इसका जाप आप कर सकते हैं. वहीं "हरे कृष्ण" मंत्र का भी आप जाप कर सकते हैं. गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ भी कर सकते हैं. वहीं "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:, ऊं कृष्णाय नम:, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे का जाप भी आप भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.

Janmashatami 2024 Shubh Muhurat date and time of Krishna Puja Mantra and Pujan Vidhi
हैप्पी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजाए गए चंडीगढ़ के मंदिर, हर तरफ सुनाई दे रही "राधे-कृष्ण" की गूंज

ये भी पढ़ें : छा गई विनेश फोगाट के गांव की छोरी, रेसलिंग चैंपियनशिप में नेहा सांगवान ने जीता गोल्ड मेडल

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में फुंफकारने वाले कोबरा पर आई घनघोर आफ़त, गैस सिलेंडर में जा फंसा, जानिए आगे क्या हुआ ?

चंडीगढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस विशेष दिन पर लोग जहां व्रत रखते हैं, वहीं भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा भी की जाती है क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और उसे भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन भक्त भूखे-प्यासे रहकर उपवास भी करते हैं और फिर भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है. लेकिन इसके लिए जन्माष्टमी की सही तिथि, पूजन मुहूर्त और पूजन विधि को जानना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है.

लड्डू गोपाल की होती है पूजा : भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप लड्डू गोपाल कहलाता है. जन्माष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी, कृष्णाष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती, गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बात हो और मथुरा-वृंदावन की बात ना आएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को वृंदावन और मथुरा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त क्या है ?: ज्योतिषियों के मुताबिक अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त की सुबह 3:39 बजे हो रही है, जबकि इसका समापन 27 अगस्त की मध्यरात्रि में 2: 19 मिनट पर होने वाला है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और इसी वजह से जन्माष्टमी को सदा रोहिणी नक्षत्र में ही मनाया जाता रहा है. रोहिणी नक्षत्र की बात करें तो इसकी शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 3:55 बजे होगी, जबकि इसका समापन 17 अगस्त को दोपहर 3:38 बजे होगा. ऐसे में ज्योतिषियों की माने तो जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त मध्यरात्रि 12 बजे से 12.44 बजे तक रहेगा जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के मौके पर जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

Janmashatami 2024 Shubh Muhurat date and time of Krishna Puja Mantra and Pujan Vidhi
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई (Etv Bharat)

क्या होती है जन्माष्टमी की पूजन सामग्री ? : लड्डू गोपाल के लिए भगवान श्रीकृष्ण की प्यारी सी छोटी सी मूर्ति, झूला, मुकुट, आभूषण, बांसुरी, तुलसी के पत्ते, कलश, हल्दी, सुपारी, पान, मक्खन, चंदन, केसर, गंगाजल, लाल कपड़ा, सफेद कपड़ा, कुमकुम, नारियल, सिक्के, मौली, दिया, अगरबत्ती, धूप बत्ती, कपूर को पूजा स्थल पर पहले रख लें ताकि पूजा करते हुआ आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

जन्माष्टमी पर पूजन विधि जानिए : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा का विशेष महत्व है. ऐसे में पूजा को पूरे विधि-विधान के साथ करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोगों को सुबह-सवेरे नींद से जगकर पहले स्नान करना चाहिए और फिर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. दिन भर सात्विक रहें और जलाहार या फलाहार लें. मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण की धातु की छोटी सी प्रतिमा को किसी पात्र में रखकर दूध, दही, शर्करा, शहद और घी से पंचामृत स्नान कराएं. इसके बाद उन्हें जल से स्नान कराएं. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ बाल गोपाल का खूबसूरत श्रृंगार करना चाहिए. उन्हें सुंदर-सुंदर नए वस्त्र पहनाएं. फिर मुकुट लगाएं. इसके बाद वैजयंती और चंदन माला पहनाएं. बाल गोपाल का पालना सजाना काफी ज्यादा जरूरी माना गया है, जिसमें उनको झूला झुलाना चाहिए. अगर भोग की बात करें तो नंदलाल को मक्खन, मिश्री, फल, तुलसीदल, मिठाई, मखाने और पंजीरी का भोग लगाएं. इसके बाद मंत्रों का जाप करते हुए उनकी आरती उतारें और अंत में उन्हें प्रणाम करते हुए अपनी मनोकामना मांगे. मान्यता है कि ऐसा करने से बाल गोपाल खुश होकर सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

जन्माष्टमी पर किन मंत्रों का करें जाप ? : भगवान श्रीकृष्ण का नाम ही अपनेआप में एक महामंत्र है. इसका जाप आप कर सकते हैं. वहीं "हरे कृष्ण" मंत्र का भी आप जाप कर सकते हैं. गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ भी कर सकते हैं. वहीं "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:, ऊं कृष्णाय नम:, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे का जाप भी आप भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.

Janmashatami 2024 Shubh Muhurat date and time of Krishna Puja Mantra and Pujan Vidhi
हैप्पी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजाए गए चंडीगढ़ के मंदिर, हर तरफ सुनाई दे रही "राधे-कृष्ण" की गूंज

ये भी पढ़ें : छा गई विनेश फोगाट के गांव की छोरी, रेसलिंग चैंपियनशिप में नेहा सांगवान ने जीता गोल्ड मेडल

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में फुंफकारने वाले कोबरा पर आई घनघोर आफ़त, गैस सिलेंडर में जा फंसा, जानिए आगे क्या हुआ ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.