जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा पुलिस ने मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि तीनों ने पहले सूद पर 5 लाख रुपये कर्ज दिया. लेकिन कर्ज चुकाने के बाद भी ब्याज के ऊपर ब्याज वसूली के लिए पुश्तैनी घर बेचने का दबाव बनाने लगे. आरोपियों ने इसके लिए दबाव बनाकर दो चेक पर प्रार्थी और उसके पिता का साइन भी करवाया.
5 लाख रुपये कर्ज देकर 10 लाख का एग्रीमेंट: कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया- प्रार्थी आशीष कुमार यादव ब्लॉक कॉलोनी का रहने वाला है. प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस में ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिव शंकर राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आशीष कुमार यादव ने शिकायत में बताया कि उसके पिता ने सालभर पहले तीनों आरोपियों से 5 लाख रुपये उधार लिया था. जिसके संबंध में उससे 10 लाख रुपये का एग्रीमेंट कराया गया था. इससे पहले उसके पिता से भी 10 लाख रुपये का एग्रीमेंट कराया गया.
जांजगीर चांपा में सूदखोर गिरफ्तार: कोतवाली प्रभारी ने आगे बताया तीनों आरोपी ब्याज के साथ रुपये वापस देने की मांग करते हुए बार बार प्रार्थी को धमकी दे रहे थे. इसके साथ ही पुश्तैनी घर को बेचने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी देने का दबाव बना रहे थे. 20 अगस्त 2024 को आरोपी प्रार्थी को अपने साथ ले गए और पैसा उधार लेने का चेक बनवाया और नोटरी भी करा ली. महीने भर के अंदर पैसा नहीं मिलने पर घर बेचने की धमकी दी. इसकी रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया.
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित आशीष कुमार यादव की शिकायत पर तीनों आरोपी ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिव शंकर राठौर के खिलाफ 308(2),3(5) BNS कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर भेजा गया है. एग्रीमेंट और बॉन्ड पेपर जब्त किया गया है.