जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा पुलिस ने मंदिर की दान पेटी चोरी मामले को सुलझाने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने बिलासपुर से चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 37 हजार रुपये कैश और घटना मे उपयोग किए गए औजार को बरामद किया है. सभी आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं. 3 आरोपी आदतन अपराधी है.
बाइक चोरी की घटना से मिला क्लू: पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर बताया-" 25 अगस्त को नहरिया बाबा मंदिर में चोरों ने दानपेटी की चोरी की थी. जांच के दौरान पता चला कि घटना स्थल से चोरों ने बाइक भी चुराई थी. बाइक से उनके संभावित भागने के रास्ते के बारे में पता चला. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बालोद होते हुए बिलासपुर जाने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पता चला कि धीरेन्द्र ऊर्फ टिंकू वैष्णव के बारे में पता चला. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर विजय कुमार वैष्णव और रामायण केवट को पकड़ा गया. उनके पास से 36 हजार रुपये बरामद किए. बाइक भी बरामद की गई. घटना में मदद करने वाले राजा ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया."
600 सीसीटीवी खंगालने के बाद चोरों तक पहुंची पुलिस: नहरिया बाबा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए धीरेन्द्र वैष्णव ने रेकी की थी. अपने दो साथियों को लेकर बिलासपुर से जांजगीर पहुंचा और वापसी के लिए बाइक चोरी की. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बाइक को बिलासपुर में सूने जगह पर जला दिया. चोरी के पैसे को अपने साथी राजा ठाकुर को दे दिया. फिलहाल पुलिस की जांच टीम की मेहनत रंग लाई. आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे गए है.