जांजगीर चांपा : लोकसभा चुनाव में जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने करीब 60 हजार की लीड से कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया को हराया.
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर एसटी वोटर माने जाते हैं निर्णायक: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर एससी वोटर काफी निर्णायक माने जाते हैं. यहां लोकसभा सीट की जंग में इस बार वोटरों ने बीजेपी का साथ दिया. यही वजह है कि कमलेश जांगड़े को यहां सफलता मिली. कमलेश जांगड़े के लिए पीएम मोदी ने सक्ती में चुनावी सभा भी की थी इसका फायदा भी बीजेपी को हुआ और बीजेपी ने यहां अच्छे मार्जिन से जीत हासिल की.
कौन हैं कमलेश जांगड़े: कमलेश जांगड़े भारतीय जनता पार्टी में लंबे वक्त से कई पदों पर काम कर चुकी हैं. कमलेश जांगड़े बीजेपी में कई पदों पर काम कर चुकीं हैं. वह जांजगीर चांपा जिले की जिला उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. जांगड़े का परिवार लंबे वक्त से संघ की पृष्ठभूमि से जुड़ा रहा. इसका फायदा भी कमलेश जांगड़ों को मिला. कांग्रेस के शिव कुमार डहरिया भूपेश बघेल सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में उनकी गिनती होती है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी उनको पार्टी ने टिकट दिया. बावजूद इसके शिव डहरिया को यहां हार नसीब हुई.
ETV भारत पर चुनाव से रिलेटड हर खबर और अपडेट के लिए चुनाव 2024 पर क्लिक करें.