शिमला: स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा ने देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली. इसी कड़ी में शिमला के संजौली में भी भाजपा ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, इस मौके पर जयराम ठाकुर ने यूनियन सिविल कोड को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
जयराम ठाकुर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट भी हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कह रही है. देश के संविधान निर्माताओं का भी यही सपना था, जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं, जो ऊंच नीच का कारण बनते हैं. वैसे कानूनों के लिए देश में कोई जगह नहीं हो सकती. हमने सांप्रदायिक सिविल कोड में 75 साल बिताए हैं, अब हमें सेक्युलर सिविल कोड की तरफ जाना होगा".
जयराम ठाकुर ने कहा, "हर घर तिरंगा यात्रा में अद्भुत जोश देखने को मिला. युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने इस तरंगा यात्रा में बड़ चढ़ कर भाग लिया. आज स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अभियान का जिक्र किया था.
जयराम ठाकुर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने कहा आजादी से पहले सैकड़ों साल की गुलामी का हर कालखंड संघर्ष का रहा. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पहले भी कई आदिवासी क्षेत्र थे, जहां आजादी की जंग लड़ी जाती थी. 40 करोड़ देशवासियों ने वो जज्बा दिखाया, सामर्थ्य दिखाया, एक सपना और संकल्प लेकर चलते रहे भारत की आजादी का. हमारी रगों में उन्हीं का खून है.
पीएम मोदी ने कहा 40 करोड़ लोगों ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया था, दुनिया की महासत्ता को उखाड़ फेंका था. 40 करोड़ लोग गुलामी की बेड़ियों को तोड़ सकते हैं, आजादी के सपने को पूरा कर सकते हैं तो 140 करोड़ मेरे परिवारजन अगर संकल्प लेकर, एक दिशा निर्धारित कर चल पड़ते हैं तो चुनौतियां कितनी भी क्यों न हो, संसाधनों के लिए जूझने की नौबत हो तो भी हर चुनौती को पार कर समृद्ध भारत बना सकते हैं, 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: "बांग्लादेश प्रकरण पर चुप्पी साधने से विपक्ष का चेहरा हुआ उजागर, भारत में समान नागरिक कानून समय की जरूरत"