सोलन: भाजपा लोकसभा चुनाव और उप चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है. वहीं, डैमेज कंट्रोल को लेकर लगातार भाजपा के बड़े नेता प्रदेश के सभी क्षेत्र के दौरा कर रहे हैं. इसकी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव और उप चुनाव के मद्देनजर नालागढ़ के पंजेहरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी शिमला लोकसभा क्षेत्र से सुरेश कश्यप है और नालागढ़ से केएल ठाकुर भाजपा में आए हैं. ऐसे में जल्द ही उप चुनाव को लेकर भी नालागढ़ सीट पर चुनाव होगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन जिले में भाजपा के पास कोई भी सीट नहीं है. ऐसे में यदि नालागढ़ की सीट बीजेपी जीतती है तो अवश्य ही प्रदेश की राजनीति में सोलन जिले का सम्मान किया जाएगा और बेहतर पद से सोलन जिले को नवाजा जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 महीनों के कार्यकाल में जो संस्थान भाजपा कार्यकाल ने अपने कार्यकाल में खोले थे उन्हें बंद करने का कार्य सुक्खू सरकार ने किया है, लेकिन इसका जवाब प्रदेश की जनता अब कांग्रेस को देगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह का बर्ताव प्रदेश की मौजूदा सरकार ने केएल ठाकुर के साथ किया है उसी को देखते हुए आज उन्होंने अपनी सदस्यता को छोड़ा है और भाजपा ज्वाइन की है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से सुक्खू सरकार कार्य कर रही है उससे उनके अपने ही नेता परेशान हैं. ऐसे में जो आरोप मुख्यमंत्री भाजपा पर तोड़फोड़ की राजनीति के लगा रहे हैं उन्हें अपनी टूटी हुई पार्टी संभालनी चाहिए. जयराम ठाकुर ने नालागढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक लखविंदर राणा की नाराजगी को लेकर कहा कि उनसे बात की जाएगी और उनका भी मान सम्मान किया जाएगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भाजपा कैसे मजबूत हो इसको लेकर भाजपा जमीनी स्तर पर जाकर कार्य किया जा रहा है.