ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर तंज, बोले- अपनी टूटी हुई पार्टी को कर लें एकजुट - Jairam thakur in solan - JAIRAM THAKUR IN SOLAN

Jairam Thakur On CM Sukhu: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर तंज कसा कि मुख्यमंत्री भाजपा पर तोड़फोड़ की राजनीति के लगा रहे हैं उन्हें अपनी टूटी हुई पार्टी संभालनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

JAIRAM THAKUR IN SOLAN
JAIRAM THAKUR IN SOLAN
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 3:22 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

सोलन: भाजपा लोकसभा चुनाव और उप चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है. वहीं, डैमेज कंट्रोल को लेकर लगातार भाजपा के बड़े नेता प्रदेश के सभी क्षेत्र के दौरा कर रहे हैं. इसकी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव और उप चुनाव के मद्देनजर नालागढ़ के पंजेहरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी शिमला लोकसभा क्षेत्र से सुरेश कश्यप है और नालागढ़ से केएल ठाकुर भाजपा में आए हैं. ऐसे में जल्द ही उप चुनाव को लेकर भी नालागढ़ सीट पर चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- सुक्खू बोले उपचुनाव में सभी 6 सीटें जीतेगी कांग्रेस, डिप्टी सीएम ने कहा- बीजेपी को हराएगी बगावत - CM Sukhu On By Election

जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन जिले में भाजपा के पास कोई भी सीट नहीं है. ऐसे में यदि नालागढ़ की सीट बीजेपी जीतती है तो अवश्य ही प्रदेश की राजनीति में सोलन जिले का सम्मान किया जाएगा और बेहतर पद से सोलन जिले को नवाजा जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 महीनों के कार्यकाल में जो संस्थान भाजपा कार्यकाल ने अपने कार्यकाल में खोले थे उन्हें बंद करने का कार्य सुक्खू सरकार ने किया है, लेकिन इसका जवाब प्रदेश की जनता अब कांग्रेस को देगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह का बर्ताव प्रदेश की मौजूदा सरकार ने केएल ठाकुर के साथ किया है उसी को देखते हुए आज उन्होंने अपनी सदस्यता को छोड़ा है और भाजपा ज्वाइन की है.

ये भी पढ़ें- लाहौल में चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा के बागी नेता, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव या थामेंगे किसी पार्टी का दामन! - Himachal BJP Crisis

जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से सुक्खू सरकार कार्य कर रही है उससे उनके अपने ही नेता परेशान हैं. ऐसे में जो आरोप मुख्यमंत्री भाजपा पर तोड़फोड़ की राजनीति के लगा रहे हैं उन्हें अपनी टूटी हुई पार्टी संभालनी चाहिए. जयराम ठाकुर ने नालागढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक लखविंदर राणा की नाराजगी को लेकर कहा कि उनसे बात की जाएगी और उनका भी मान सम्मान किया जाएगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भाजपा कैसे मजबूत हो इसको लेकर भाजपा जमीनी स्तर पर जाकर कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में जब मेरी बेटी कंगना का घर तोड़ा था, तब कांग्रेस ने नहीं दिया साथ: अमरदीप सिंह रनौत - Amardeep Ranaut Targets Congress

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

सोलन: भाजपा लोकसभा चुनाव और उप चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है. वहीं, डैमेज कंट्रोल को लेकर लगातार भाजपा के बड़े नेता प्रदेश के सभी क्षेत्र के दौरा कर रहे हैं. इसकी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव और उप चुनाव के मद्देनजर नालागढ़ के पंजेहरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी शिमला लोकसभा क्षेत्र से सुरेश कश्यप है और नालागढ़ से केएल ठाकुर भाजपा में आए हैं. ऐसे में जल्द ही उप चुनाव को लेकर भी नालागढ़ सीट पर चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- सुक्खू बोले उपचुनाव में सभी 6 सीटें जीतेगी कांग्रेस, डिप्टी सीएम ने कहा- बीजेपी को हराएगी बगावत - CM Sukhu On By Election

जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन जिले में भाजपा के पास कोई भी सीट नहीं है. ऐसे में यदि नालागढ़ की सीट बीजेपी जीतती है तो अवश्य ही प्रदेश की राजनीति में सोलन जिले का सम्मान किया जाएगा और बेहतर पद से सोलन जिले को नवाजा जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 महीनों के कार्यकाल में जो संस्थान भाजपा कार्यकाल ने अपने कार्यकाल में खोले थे उन्हें बंद करने का कार्य सुक्खू सरकार ने किया है, लेकिन इसका जवाब प्रदेश की जनता अब कांग्रेस को देगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह का बर्ताव प्रदेश की मौजूदा सरकार ने केएल ठाकुर के साथ किया है उसी को देखते हुए आज उन्होंने अपनी सदस्यता को छोड़ा है और भाजपा ज्वाइन की है.

ये भी पढ़ें- लाहौल में चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा के बागी नेता, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव या थामेंगे किसी पार्टी का दामन! - Himachal BJP Crisis

जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से सुक्खू सरकार कार्य कर रही है उससे उनके अपने ही नेता परेशान हैं. ऐसे में जो आरोप मुख्यमंत्री भाजपा पर तोड़फोड़ की राजनीति के लगा रहे हैं उन्हें अपनी टूटी हुई पार्टी संभालनी चाहिए. जयराम ठाकुर ने नालागढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक लखविंदर राणा की नाराजगी को लेकर कहा कि उनसे बात की जाएगी और उनका भी मान सम्मान किया जाएगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भाजपा कैसे मजबूत हो इसको लेकर भाजपा जमीनी स्तर पर जाकर कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में जब मेरी बेटी कंगना का घर तोड़ा था, तब कांग्रेस ने नहीं दिया साथ: अमरदीप सिंह रनौत - Amardeep Ranaut Targets Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.