ETV Bharat / state

सरकार बनाने को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम, कांग्रेस का गणित राज्यसभा चुनाव में भी हुआ था फेल - Jairam Thakur Slam congress - JAIRAM THAKUR SLAM CONGRESS

Jairam Thakur Slam congress: नालागढ़ में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा राजनीति संभावनाओं का खेल है और इसमें उलटफेर होने में ज्यादा समय नहीं लगता.

Jairam Thakur
जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 10:17 AM IST

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur)

सोलन: भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के समर्थन में जनसभा करने नालागढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा आज जो लोग पूछते हैं कि तीनों सीटें जीतकर भाजपा सरकार कैसे बना लेगी. यह वही लोग हैं जो कहते थे कि भाजपा राज्यसभा का चुनाव कैसे जीत पाएगी और हमें संख्या का गणित बताते थे.

उस समय भी कांग्रेस का गणित फेल हुआ और आगे भी होता रहेगा. राजनीति संभावनाओं का खेल है. इसमें उलटफेर होने में ज्यादा समय नहीं लगता. उन्होंने कहा सरकार का काम विकास करना होता है. नई सुविधाएं देने और नई योजनाएं शुरू करने का होता है जिससे समय के साथ लोगों की ज़रूरतों का ध्यान रखकर उन्हें सुविधाएं दी जा सकें लेकिन यह सरकार उल्टा कर रही है.

नई योजनाएं लाने के बजाय पुरानी योजनाएं बंद कर रही है और नए संस्थान खोलने के बजाय पुराने चले हुए संस्थानों को बंद करने का काम किया जा रहा है जो सरकार बच्चों के स्कूल, कॉलेज और अस्पताल को बंद करने को अपनी उपलब्धि बता रही हो उसके मुखिया से विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाइए और विकास की चिंताएं हम पर छोड़ दीजिए. भाजपा की सरकार में नालागढ़ का विकास रफ्तार पकड़ेगा. जयराम ठाकुर ने कहा बीबीएन के विकास का पैसा भी सरकार ने रोक दिया. आज जो भी नालागढ़ में दिखायी दे रहा है वह भाजपा की सरकार के दौरान किया गया कार्य है.

जब भी भाजपा सत्ता में रही तो नालागढ़ की इंडस्ट्री को मजबूती देने का काम किया गया. देश में तीन मेडिकल डिवाइस पार्क बने. इनमें से एक पार्क नालागढ़ को मिला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर नालागढ़ के विकास के लिए हमेशा से जूझते रहे हैं. मेरे कार्यकाल में भी वह नालागढ़ के लिए सुविधाओं की मांग करते रहे और उन्हें बीजेपी सरकार की तरफ से हर सहयोग दिया गया था.

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी पर CM का तंज, खुद लिए ₹140 करोड़ के ठेके और क्षेत्र का नहीं करवाया विकास

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur)

सोलन: भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के समर्थन में जनसभा करने नालागढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा आज जो लोग पूछते हैं कि तीनों सीटें जीतकर भाजपा सरकार कैसे बना लेगी. यह वही लोग हैं जो कहते थे कि भाजपा राज्यसभा का चुनाव कैसे जीत पाएगी और हमें संख्या का गणित बताते थे.

उस समय भी कांग्रेस का गणित फेल हुआ और आगे भी होता रहेगा. राजनीति संभावनाओं का खेल है. इसमें उलटफेर होने में ज्यादा समय नहीं लगता. उन्होंने कहा सरकार का काम विकास करना होता है. नई सुविधाएं देने और नई योजनाएं शुरू करने का होता है जिससे समय के साथ लोगों की ज़रूरतों का ध्यान रखकर उन्हें सुविधाएं दी जा सकें लेकिन यह सरकार उल्टा कर रही है.

नई योजनाएं लाने के बजाय पुरानी योजनाएं बंद कर रही है और नए संस्थान खोलने के बजाय पुराने चले हुए संस्थानों को बंद करने का काम किया जा रहा है जो सरकार बच्चों के स्कूल, कॉलेज और अस्पताल को बंद करने को अपनी उपलब्धि बता रही हो उसके मुखिया से विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाइए और विकास की चिंताएं हम पर छोड़ दीजिए. भाजपा की सरकार में नालागढ़ का विकास रफ्तार पकड़ेगा. जयराम ठाकुर ने कहा बीबीएन के विकास का पैसा भी सरकार ने रोक दिया. आज जो भी नालागढ़ में दिखायी दे रहा है वह भाजपा की सरकार के दौरान किया गया कार्य है.

जब भी भाजपा सत्ता में रही तो नालागढ़ की इंडस्ट्री को मजबूती देने का काम किया गया. देश में तीन मेडिकल डिवाइस पार्क बने. इनमें से एक पार्क नालागढ़ को मिला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर नालागढ़ के विकास के लिए हमेशा से जूझते रहे हैं. मेरे कार्यकाल में भी वह नालागढ़ के लिए सुविधाओं की मांग करते रहे और उन्हें बीजेपी सरकार की तरफ से हर सहयोग दिया गया था.

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी पर CM का तंज, खुद लिए ₹140 करोड़ के ठेके और क्षेत्र का नहीं करवाया विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.