ETV Bharat / state

"कांग्रेस को पता चल गया की सभी सीटें हाथ से जा रही, इसलिए सिर्फ मंडी पर कर रही फोकस" - Jairam Thakur Slams Congress

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 3:43 PM IST

Updated : May 18, 2024, 3:54 PM IST

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज दौरे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस को पता चल गया है कि हिमाचल में सभी सीटे उसकी हाथ से जा रही है. इसलिए कांग्रेस मंडी सीट पर ज्यादा जोर लगा रही है. वहीं, उन्होंने कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पर भी निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर...

JAIRAM THAKUR SLAMS CONGRESS
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV Bharat)
जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)

सिराज: 1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश का सियासी पारा हाई है. सभी दल अपनी जीत और विपक्षी दल की जमानत जब्त होने का दंभ भर रहे हैं. इस कड़ी में मंडी दौरे पर सिराज पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा की जीत का दावा किया और कांग्रेस की हार सुनिश्चित बताई. उन्होंने कहा कांग्रेस को पता है कि लोकसभा की सभी सीटों पर उसकी हार होनी तय है, ऐसे में कांग्रेस अब मंडी सीट पर फोकस कर रही है. इसके लिए बार-बार डिप्टी सीएम और मंत्री दौरा कर रहे हैं.

सिराज दौरे पर पहुंचे जयराम ठाकुर ने कहा, "कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी आनंद शर्मा को जमानत बचाने के लाले पड़ गए हैं. अब वे महसूस कर रहे हैं कि उन्हें कांगड़ा से चुनाव लड़ने के लिए गलत सलाह दी गई है. ऐसा ही हाल शिमला और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का है. इसलिए कांग्रेस पार्टी एकमात्र मंडी सीट बचाने के लिए जोर लगा रही है".

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने चुनाव घोषित होने के ठीक पहले एक साथ 21 कॉलेज खोलने की नोटिफिकेशन जारी की थी. लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार ने सभी कॉलेज के लिए बजट का प्रावधान कर उन्हें शुरू किया. सिराज क्षेत्र के मतदाता विधानसभा चुनावों के समय पूरे प्रदेश में उन्हें सबसे ज्यादा लीड देकर जीत दर्ज करवा कर नंबर एक पर रहा था. इसी क्षेत्र ने आजतक के जीत के तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया किर्तिमान स्थापित किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज परिवार के साथ किसी की भावनाएं रही होगी, लेकिन अब यह दौर गुजर चुका है. आज सराज के जनमानस की भावना उनके साथ जुड़ी हुई है. कांग्रेस ने सराज के नेतृत्व को चुनौती दी है. इसलिए उन्हें जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: जानें हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों का हाल, किस सीट से कौन किस पर है भारी ?

जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)

सिराज: 1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश का सियासी पारा हाई है. सभी दल अपनी जीत और विपक्षी दल की जमानत जब्त होने का दंभ भर रहे हैं. इस कड़ी में मंडी दौरे पर सिराज पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा की जीत का दावा किया और कांग्रेस की हार सुनिश्चित बताई. उन्होंने कहा कांग्रेस को पता है कि लोकसभा की सभी सीटों पर उसकी हार होनी तय है, ऐसे में कांग्रेस अब मंडी सीट पर फोकस कर रही है. इसके लिए बार-बार डिप्टी सीएम और मंत्री दौरा कर रहे हैं.

सिराज दौरे पर पहुंचे जयराम ठाकुर ने कहा, "कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी आनंद शर्मा को जमानत बचाने के लाले पड़ गए हैं. अब वे महसूस कर रहे हैं कि उन्हें कांगड़ा से चुनाव लड़ने के लिए गलत सलाह दी गई है. ऐसा ही हाल शिमला और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का है. इसलिए कांग्रेस पार्टी एकमात्र मंडी सीट बचाने के लिए जोर लगा रही है".

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने चुनाव घोषित होने के ठीक पहले एक साथ 21 कॉलेज खोलने की नोटिफिकेशन जारी की थी. लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार ने सभी कॉलेज के लिए बजट का प्रावधान कर उन्हें शुरू किया. सिराज क्षेत्र के मतदाता विधानसभा चुनावों के समय पूरे प्रदेश में उन्हें सबसे ज्यादा लीड देकर जीत दर्ज करवा कर नंबर एक पर रहा था. इसी क्षेत्र ने आजतक के जीत के तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया किर्तिमान स्थापित किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज परिवार के साथ किसी की भावनाएं रही होगी, लेकिन अब यह दौर गुजर चुका है. आज सराज के जनमानस की भावना उनके साथ जुड़ी हुई है. कांग्रेस ने सराज के नेतृत्व को चुनौती दी है. इसलिए उन्हें जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: जानें हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों का हाल, किस सीट से कौन किस पर है भारी ?

Last Updated : May 18, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.