सराज: मंडी सीट से चुनाव लड़ रही कंगना के प्रचार में सक्रिय जयराम ठाकुर ने सराज में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि झूठे वादे करने वालों को बिच्छु बूटी से मारना चाहिए. सराजी बोली में जयराम ठाकुर ने चुनाव पूर्व कांग्रेस के डेढ़ हजार रुपये वादे पर कहा कि धन्य हैं सराज के लोग जो ठगे नहीं गए.
सीएम ने सराज बोली में कांग्रेस पर जमकर तंज कसा उन्होंने कहा धन्य हो सराजी तुम नहीं ठघी हो (सराजी देव भूमि के रहने वाले हैं जल्दी से बहकावे में नहीं आते) कांग्रेसी आए तो धूपेरी कुकशी रा मारना एक पटाका हौटी कोरे नाई लोड़ी आए" " (सीएम ने यह कहा कि धूप में रखी बिच्छू बूटी की कांग्रेस को मारनी है जिससे वह मुड़ कर ना आए." बता दें कि दोपहर के समय बिच्छू बूटी बहुत तेज हो जाती है. बिच्छू बूटी पहाड़ी क्षेत्रों में मिलने वाली एक झाड़ी है जिसमें हल्के कांटे होते हैं. जब वह शरीर के किसी हिस्से में लगती है तो उससे जलन पैदा होती है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा मंडी की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था जितनी मजबूत सरकार होगी उतने जल्दी निर्णय होते हैं. पीएम मोदी की मजबूत सरकार में हिमाचल ने चार की चार सीटों पर अपना समर्थन दिया था तो देश को मजबूत सरकार मिली और दशकों से लटके मुद्दे हल हुए.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
धारा-370 और ट्रिपल तलाक सब अतीत की बातें हैं. हमने अपनी आंखों से राम मंदिर के शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा होते देखी. महिलाओं के लिए विधानसभा चुनाव में एक तिहाई आरक्षण दिया और बाक़ी जगह लागू करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है. वहीं, हिमाचल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है. आज कर्मचारियों से जुड़े मसले हल नहीं हो रहे. जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में थी तो हमने कांग्रेस सरकार के समय लंबित पड़े वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया. समय-समय पर महंगाई भत्ते व अन्य भुगतान दिए. इसके अलावा पूर्व सीएम ने अपने कार्यकाल में किए गए अन्य कामों को भी गिनवाया.
ये भी पढ़ें: "विधानसभा के उपचुनाव प्रदेश की जनता पर थोपे गए हैं"... हमीरपुर के लोगों ने उठाए ज्वलंत मुद्दे, जानिए इस बार का मिजाज