जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में सोशल मीडिया पर मैसेज की बात को लेकर हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हत्या और हत्या का प्रयास के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में मोहम्मद जमीर, मोहम्मद अरसलान, जाहिद अख्तर और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर मैसेज पर गाली गलौच करने की बात को लेकर मौसेरे भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था. 10 मई की रात को जयसिंहपुरा खोर के नाई की थड़ी इलाके में सलमान नाम के युवक की हत्या हुई थी. वहीं, सलमान का साथी शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया था.
एसीपी आमेर शिवरतन गोदारा ने बताया कि 11 मई को परिवादी सुफियान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि 10 मई की रात को उसका छोटा भाई हंजला और मौसी का लड़का सलमान घर पर बैठे हुए थे. सलमान अंसारी और मोहम्मद शाहरुख समेत परिवार का खान फैमिली के नाम से व्हाट्सएप पर ग्रुप बना हुआ था, जिसमें एक महीने से मोहम्मद अरसलान अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. 10 मई की रात को सुफियान, हंजला और मोहम्मद सलमान घर पर बैठे थे. मोहम्मद अरसलान ने सलमान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज किया. इस बात पर समझाइश करने 6 लोग मिलकर अरसलान के घर जयसिंहपुरा खोर के नाई की थड़ी इलाके में गए थे.
इसे भी पढ़ें - मैसेज को लेकर भाइयों में झगड़ा, एक ने दूसरे के सीने में चाकू घोंपकर की हत्या - Jaipur Crime
इस दौरान अरसलान के माता-पिता ने घर से बाहर भगा दिया तो उनके घर से थोड़ी दूर जाकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान अरसलन, जमील, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद सेबू ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. मोहम्मद जमीर के हाथ में चाकू था. बचाव में सलमान ने जमील के हाथ से चाकू छीन कर तोड़ दिया. मोहम्मद जमीर, मोहम्मद साहिल, अरसलान और मोहम्मद सेबू ने सलमान को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी और सलमान की छाती पर चाकू से वार कर दिया. शाहरुख बचाव के लिए आया तो उसे पर भी अरसलान ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया. सलमान और शाहरुख लहूलुहान होकर नीचे गिर गए. दोनों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शाहरुख का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा और एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा के निर्देशन में जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस के स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता की आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश भागने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही उन्हें दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - अलवर : भिवाड़ी में 13 वर्षीय अमन की हत्या की गुत्थी का खुलासा....घर पर सूचना देने वाला सलमान ही निकला हत्यारा
जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि परिवार में पुरानी रंजिश को लेकर मोहम्मद सलमान अंसारी और घायल शाहरुख समेत अन्य लोग खान फैमिली के नाम से सोशल मीडिया पर एक ग्रुप में जुड़े हुए थे. फैमिली ग्रुप पर गाली गलौच और अपशब्द की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. आरोपियों ने प्लानिंग करके सलमान अंसारी की छाती पर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी. वहीं, शाहरुख नाम के युवक के पेट में चाकू घोंपकर उसे घायल कर दिया. वहीं, हमले में सलमान की मौत हो गई तो शाहरुख का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.