ETV Bharat / state

6-7 सितम्बर को हनोल मंदिर में जागड़ा पर्व, चलाई जाएंगी विशेष बसें, श्रद्धालुओं का रखा जाएगा ख्याल - Jagra festival Preparations

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 10:32 PM IST

Jagra festival Preparations, Jagra festival in Hanol temple 6 से 7 सितम्बर को हनोल में पौराणिक जागड़ा पर्व का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इसे लेकर बैठक की. साथ ही उन्होंने कहा आने वाले दिनों में गंगा-यमुना एक्सप्रेस के नाम से विशेष ट्रेन चलाने की भी योजना भी है.

Etv Bharat
जागड़ा पर्व की तैयारियां (Etv Bharat)
जागड़ा पर्व की तैयारियां (Etv Bharat)

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जौनसार भाबर के प्रमुख तीर्थ स्थल हनोल स्थित 'महासू देवता मंदिर' में राजकीय मेला 'जागड़ा पर्व' की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने जागड़ा पर्व को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश भी दिये.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा हनोल मंदिर राज्य ही नहीं अपितु पूरे देश में प्रसिद्ध है. महासू देवता मंदिर में पूजन दर्शन के लिए उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते. उन्होंने कहा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. परिवहन एवं सड़कों की कनेक्टिविटी के साथ साथ पार्किंग और ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए. साफ-सफाई का ध्यान रखने के अलावा शौचालयों का उचित प्रबंध होना चाहिए.

बैठक के दौरान पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागड़ा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उचित पुलिस बल तैनात किया जाए. पूर्व की भांति जौनसार भाबर तथा उत्तरकाशी क्षेत्र में स्कूलों में जागड़ा पर्व के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. श्रद्धालुओं के जागड़ा में शामिल होने के लिए परिवहन व्यवस्था के तहत हरबर्टपुर-बैराट खाई-चकराता-हनोल। हरिद्वार-देहरादून-विकासनगर वाया चकराता से हनोल तक, देहरादून-मिनस-हनोल और हिमाचल प्रदेश के शिमला-हाटकोटकी- त्यूणी-हनोल के अलावा पांवटा-सिलाई त्यूणी-हनोल से नैरवा-अटाल-हनोल तक, देहरादून-विकासनगर-डामटा-बड़कोट-पुरोला-मोरी-हनोल तक, उत्तरकाशी से हनोल तक बसों का संचालन किया जाये.

सतपाल महाराज ने कहा उन्होंने हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से लिखित अनुरोध कर शिमला-हाटकोटकी-त्यूनी-हनोल तक तथा पांवटा-सिलाई- त्यूनी-हनोल तक हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बसों के संचालन करने को कहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया पर्यटन विभाग शीघ्र ही भोपाल से ऋषिकेश देहरादून यमुनोत्री खरसाली और हनोल के लिए गंगा यमुना एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है. जिसके तहत इन सभी धार्मिक स्थलों के उन्हें दर्शन करवाए जाएंगे.

पढे़ं- चकराता में चालदा महासू के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, सतपाल महाराज भी हुए अभिभूत

जागड़ा पर्व की तैयारियां (Etv Bharat)

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जौनसार भाबर के प्रमुख तीर्थ स्थल हनोल स्थित 'महासू देवता मंदिर' में राजकीय मेला 'जागड़ा पर्व' की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने जागड़ा पर्व को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश भी दिये.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा हनोल मंदिर राज्य ही नहीं अपितु पूरे देश में प्रसिद्ध है. महासू देवता मंदिर में पूजन दर्शन के लिए उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते. उन्होंने कहा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. परिवहन एवं सड़कों की कनेक्टिविटी के साथ साथ पार्किंग और ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए. साफ-सफाई का ध्यान रखने के अलावा शौचालयों का उचित प्रबंध होना चाहिए.

बैठक के दौरान पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागड़ा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उचित पुलिस बल तैनात किया जाए. पूर्व की भांति जौनसार भाबर तथा उत्तरकाशी क्षेत्र में स्कूलों में जागड़ा पर्व के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. श्रद्धालुओं के जागड़ा में शामिल होने के लिए परिवहन व्यवस्था के तहत हरबर्टपुर-बैराट खाई-चकराता-हनोल। हरिद्वार-देहरादून-विकासनगर वाया चकराता से हनोल तक, देहरादून-मिनस-हनोल और हिमाचल प्रदेश के शिमला-हाटकोटकी- त्यूणी-हनोल के अलावा पांवटा-सिलाई त्यूणी-हनोल से नैरवा-अटाल-हनोल तक, देहरादून-विकासनगर-डामटा-बड़कोट-पुरोला-मोरी-हनोल तक, उत्तरकाशी से हनोल तक बसों का संचालन किया जाये.

सतपाल महाराज ने कहा उन्होंने हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से लिखित अनुरोध कर शिमला-हाटकोटकी-त्यूनी-हनोल तक तथा पांवटा-सिलाई- त्यूनी-हनोल तक हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बसों के संचालन करने को कहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया पर्यटन विभाग शीघ्र ही भोपाल से ऋषिकेश देहरादून यमुनोत्री खरसाली और हनोल के लिए गंगा यमुना एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है. जिसके तहत इन सभी धार्मिक स्थलों के उन्हें दर्शन करवाए जाएंगे.

पढे़ं- चकराता में चालदा महासू के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, सतपाल महाराज भी हुए अभिभूत

Last Updated : Aug 28, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.