सुलतानपुर: प्रदेश के कई जिलों में भेड़िये लोगों के जान के दुश्मन बने हुए हैं, जिससे लोग डरे सहमे हुए हैं. वहीं, जिले में अब सियार भी खूखांर हो गया है. मोतिगरपुर थाना अंतर्गत कोड़रिया पुरवे में मां के साथ सो रही नवजात सियार चारपाई से उठा ले गया. घर से 50 मीटर की दूरी पर सियार ने नवजात को नोचना शुरू कर दिया. नवजात की रोने की आवाज पर माता-पिता दौड़े, तब सियार भागा. सियार के नोचने से नवजात के सिर के ऊपरी भाग में गहरे जख्म आए. माता-पिता उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
भेड़िये के बाद में सियार का आतंक, सुलतानपुर में मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची को नोचकर मार डाला - Jackal Attack Sultanpur - JACKAL ATTACK SULTANPUR
उत्तर प्रदेश में इस समय जंगली जानवरों का आतंक जारी है. बहराइच, सीतापुर में जहां भेड़िये का आतंक है. वहीं, पीलीभीत और बिजनौर में तेंदुए का आतंक है. वहीं, अब सुलतानपुर में एक जंगली जानवर ने मासूम की जान ले ली.
![भेड़िये के बाद में सियार का आतंक, सुलतानपुर में मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची को नोचकर मार डाला - Jackal Attack Sultanpur बच्ची की मौत के बाद गांव पहुंची पुलिस औऱ वन विभाग की टीम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-09-2024/1200-675-22364742-thumbnail-16x9-sultanpur.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 3, 2024, 3:25 PM IST
सुलतानपुर: प्रदेश के कई जिलों में भेड़िये लोगों के जान के दुश्मन बने हुए हैं, जिससे लोग डरे सहमे हुए हैं. वहीं, जिले में अब सियार भी खूखांर हो गया है. मोतिगरपुर थाना अंतर्गत कोड़रिया पुरवे में मां के साथ सो रही नवजात सियार चारपाई से उठा ले गया. घर से 50 मीटर की दूरी पर सियार ने नवजात को नोचना शुरू कर दिया. नवजात की रोने की आवाज पर माता-पिता दौड़े, तब सियार भागा. सियार के नोचने से नवजात के सिर के ऊपरी भाग में गहरे जख्म आए. माता-पिता उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.