ETV Bharat / state

जबलपुर में आग का तांडव, शहपुरा में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग, गाड़ियां भी जलकर खाक - Auto parts Shop Fire - AUTO PARTS SHOP FIRE

जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र में देर रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. यह घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है. अचानक राहगीरों ने दुकान के अंदर से आग की लपटें उठती देखीं. ताम्रकार ऑटो पार्ट्स नाम की जिस दुकान में आग लगी, उसके ठीक बाजू में बैंक भी था.

AUTO PARTS SHOP FIRE
जबलपुर में आग का तांडव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 12:09 PM IST

जबलपुर : आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे क्षेत्र में धुआंधुआं हो गया. आसपास के घरों से लोग तुरंत बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि ऑटो पार्ट्स की दुकान में रखे ऑयल ने भी आग पकड़ ली थी.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

सबकुछ जलकर खाक, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था, जिससे लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान है. ऑटो पार्ट्स के साथ-साथ दुकान में खड़ी गाड़ियां और ऑयल का पूरा स्टॉक भी जल गया. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दुकान के अंदर ऑटो पार्ट्स के साथ ऑयल का स्टॉक रखे होने की बात सामने आई है.

Read more -

एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार ढही, 2 जवान चट्टान बन यात्रियों के लिए डुमना में खड़े हुए

घरों को चपेट में ले सकती थी आग

शहपुरा थाना प्रभारी के मुताबिक, ''अगर दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती, तो आग और ज्यादा फैल सकती थी और पास ही बनी बैंक और घरों को भी अपनी जद में ले सकती थी. पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.'' वहीं दुकान मालिक रत्नेश ताम्रकार ने कहा, '' आगजनी में सारा व्यापारिक सामान नष्ट हो गया है, भारी नुकसान हुआ है.''

जबलपुर : आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे क्षेत्र में धुआंधुआं हो गया. आसपास के घरों से लोग तुरंत बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि ऑटो पार्ट्स की दुकान में रखे ऑयल ने भी आग पकड़ ली थी.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

सबकुछ जलकर खाक, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था, जिससे लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान है. ऑटो पार्ट्स के साथ-साथ दुकान में खड़ी गाड़ियां और ऑयल का पूरा स्टॉक भी जल गया. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दुकान के अंदर ऑटो पार्ट्स के साथ ऑयल का स्टॉक रखे होने की बात सामने आई है.

Read more -

एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार ढही, 2 जवान चट्टान बन यात्रियों के लिए डुमना में खड़े हुए

घरों को चपेट में ले सकती थी आग

शहपुरा थाना प्रभारी के मुताबिक, ''अगर दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती, तो आग और ज्यादा फैल सकती थी और पास ही बनी बैंक और घरों को भी अपनी जद में ले सकती थी. पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.'' वहीं दुकान मालिक रत्नेश ताम्रकार ने कहा, '' आगजनी में सारा व्यापारिक सामान नष्ट हो गया है, भारी नुकसान हुआ है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.