जबलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 6 सीटों पर प्रचार थम गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रचार थमने से ठीक पहले यहां पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि वे मध्य प्रदेश की इन छह लोकसभा सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं. इस मौके पर मोहन यादव ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की ऐसी स्थिति हो गई है कि लगता है अब उन्हें सात समंदर पार जाकर चुनाव लड़ना पड़ेगा. उनके लिए भारत में जगह नहीं बची है.
जबलपुर में 19 को वोटिंग, बीजेपी ने शेयर किया संकल्प पत्र
दरअसल, जबलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. 19 अप्रैल को वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर के सांसद प्रत्याशी आशीष दुबे रहे सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ' बीते कुछ समय से राहुल गांधी और कांग्रेस की जमीन खिसकती चली जा रही है. पहले उत्तर प्रदेश उनके हाथ से निकला, फिर मध्यप्रदेश. जब राहुल गांधी दक्षिण गए तो दक्षिण में भी उन्हें समर्थन नहीं मिला अब उनके लिए भारत में जगह नहीं बची. लगता है उन्हें समंदर पार करके चुनाव लड़ना होगा.'
घमंडिया गठबंधन के अंदर खुद फूट : सीएम
मोहन यादव ने राहुल गांधी के साथ इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा, ' घमंडियां गठबंधन आपस में ही एक नहीं है. जब राहुल बाब प्रचार करने बंगाल जा रहे थे तब उन्हीं के गठबंधन की ममता बनर्जी ने अपने क्षेत्र में उन्हें सभा करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं करवाई. ये घमंडिया गठबंधन केवल मोदी जी को रोकने का असफस प्रयास है, जनता इन्हें देख रही है.'
Read more - जबलपुर चुनाव में स्टार प्रचारकों के मामले में कांग्रेस फिसड्डी, बीजेपी ने नहीं छोड़ी कोई कसर |
मिलेगा भगवान राम का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि इस लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन रामनवमी के दिन पर रहा है और उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद जरूर मिलेगा क्योंकि पिछला चुनाव जब हुआ था तब अयोध्या में भगवान राम टेंट में बैठे थे और अब भी मंदिर में है. इस मौके पर एक बार फिर मोहन यादव ने दोहराया कि गेहूं खरीदी में समर्थन मूल्य के अलावा राज्य और केंद्र दोनों सरकारों का बोनस मिलेगा।.