जबलपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 19 अप्रैल को होगा. इसके लिए मतदान अधिकारी और चुनावकर्मी सारे सामान और मशीनरी लेकर मतदान केंन्द्रों के लिए रवाना हो चुके हैं. जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में सरकारी कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए जरूरी सामान दिये गये.
जबलपुर में पहले चरण में मतदान
भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत कल से हो रही है. इस बार चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक पूरे देश में सात चरणों में मतदान होना है, जिसके पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. जबलपुर में भी पहले चरण में मतदान होगा. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव कर्मी मतदान के लिए जरुरी चीजों के साथ मतदान स्थल के लिए रवाना हो गये. लेकिन इस चुनावी सरगर्मी नें गर्मी भी अपना असर दिखा रही है. हालांकि, प्रशासन द्वारा इसको ध्यान में रखते हुए मतदान केंन्द्रों पर गर्मी से बचाव के लिए पूरा बंदोबस्त किया गया है.
चुनाव ड्यूटी में लगे ट्रक में लगी आग
मतदान केंन्द्रों पर जरुरी सामान लेकर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई. अफवाह फैल गई कि उस ट्रक में ईवीएम मशीन है. सूचना मिलते हीं घटना स्थल पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग को बुझा लिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्पष्ट किया कि ट्रक में ईवीएम मशीन नहीं थी. ट्रक को मतदान केंन्द्रों पर पानी के बॉटल की सप्लाई के लिए लगाया गया था. किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आग लगी थी. आग को बुझा लिया गया है, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
लगभग 19 लाख मतदाता
जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18,94,304 मतदाता हैं जो 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें. मतदान के लिए 2139 मतदान केंन्द्र बनाएं गये हैं, जिनमें से 15 मतदान केंन्द्र अति संवेदनशील, 482 केंन्द्र संवेदनशील केंन्द्र घोषित किए गये हैं. अति संवेदनशील और संवेदनशील केंन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जबलपुर में कुल 8300 जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 15,200 सरकारी कर्मचारियों को चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाया गया है.
ये भी पढ़े: जबलपुर में सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग, जानें लोकसभा चुनाव की हर पल की अपडेट छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर चंद घंटों में मतदान, नकुलनाथ या विवेक बंटी साहू, कौन बनेगा जनता की पसंद |
गर्मी से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम
इस चुनावी सरगर्मी में गर्मी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जबलपुर में इस समय दिन का तापमान 40 डिग्री के उपर चल रहा है. ऐसे में वोटर्स की सुबह या फिर शाम को ही मतदान के लिए निकलने की संभावना है. दोपहर में कम वोटिंग की संभावना जताई जा रही है. चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. हालांकि मतदान केंन्द्रों पर गर्मी से निजात पाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है. बूथ पर कूलर की भी व्यवस्था की गई है.