ETV Bharat / state

जबलपुर में ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तरीका जानकर हर कोई हैरान - Jabalpur Fraud in Name of Ghost - JABALPUR FRAUD IN NAME OF GHOST

एक परिवार की शिकायत के बाद जबलपुर की केंट थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं. इस मामले में एक फरार आरोपी गिरफ्तार आरोपी का भाई है.

JABALPUR A PERSON ARRESTED
Etv Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 9:50 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने भूतों के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अभी भी इस मामले के दो आरोपी फरार हैं. इन लोगों पर जबलपुर के एक परिवार को प्रेत बाधा के नाम पर 8 साल तक लूटने का आरोप है. केंट थाना पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

जबलपुर में ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

घर में कई दिनों तक कराया पूजा-पाठ

जबलपुर की अनंतारा कॉलोनी में शकुंतला देवी नाम की एक महिला रहती हैं. महिला के मुताबिक कुछ साल पहले अरुण दुबे, वरुण दुबे और सचिन उपाध्याय नाम के तीन लोगों से शकुंतला की मुलाकात हुई. अरुण दुबे और वरुण दुबे भाई हैं. शकुंतला देवी और उनके पुत्र बृजेश को अरुण दुबे ने बताया कि आपके ऊपर भूत प्रेत की बाधा है. आरोप है कि इस गिरोह ने शकुंतला देवी को यह भरोसा दिला दिया कि उनके पीछे 14 भूत लगे हुए हैं और मकान में ही रहते हैं. इसके अलावा उनके घर के नीचे सोना-चांदी दबा हुआ है. आरोप है कि शकुंतला देवी और उनके परिवार को अरुण और वरुण ने अपनी बातों में फंसा लिया. इसके बाद दोनों भाइयों ने कई दिनों तक उनके घर में पूजा कराई.

भूतों के लिए बनाया गया एक घर

महिला के मुताबिक, ''अरुण और वरुण ने हमें बताया कि वह एक दंडी स्वामी को जानते हैं जो एक सिद्ध पुरुष हैं और पलक झपकते ही लोगों की समस्याओं का समाधान कर देते हैं. इसके बाद दोनों ने कहा कि यदि इन भूतों को इस घर से हटाना है तो उन्हें एक दूसरा घर देना होगा.'' इसके बाद शकुंतला देवी और उनके परिवार से इन लोगों ने भूतों के लिए एक घर बनवा दिया जो असल में अरुण और वरुण के नाम पर था. यह सिलसिला 8 साल तक चलता रहा.

ये भी पढ़ें:

ठगी के लिए किराए से देती है बैंक अकाउंट, महिला साइबर ठग के फ्रॉड के आप भी तो नहीं हैं शिकार

कैसे मलेशिया में फंस गया था जबलपुर का ये युवक, विदेश में नौकरी चाहने वाले हो जाएं सतर्क

आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज

जब परिवार के लोगों को ऐसा लगा कि यह लोग उन्हें मूर्ख बना रहे हैं तब इन आरोपियों के खिलाफ जबलपुर के केंट थाने में मामला दर्ज कराया गया. इस घटना के बाद कई और पीड़ित सामने आए, जिन्हें अरुण और वरुण ने ठगा था. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ जबलपुर के माढोताल और गोहलपुर थाने में भी मामले दर्ज किए गए हैं. जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया है कि ''इस मामले में अरुण दुबे की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि वरुण दुबे और उसका दोस्त सचिन उपाध्याय अभी भी फरार है. यह लोग डिजिटल और 5G के जमाने में भूत-प्रेत की बातों पर भरोसा करते हैं और गंभीर बात यह है कि यह सब पढ़े-लिखे समाज में चल रहा है और इन दोनों ही आरोपियों के शिकार कुछ बेहद पढ़े लिखे लोग भी हुए हैं.''

जबलपुर: मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने भूतों के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अभी भी इस मामले के दो आरोपी फरार हैं. इन लोगों पर जबलपुर के एक परिवार को प्रेत बाधा के नाम पर 8 साल तक लूटने का आरोप है. केंट थाना पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

जबलपुर में ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

घर में कई दिनों तक कराया पूजा-पाठ

जबलपुर की अनंतारा कॉलोनी में शकुंतला देवी नाम की एक महिला रहती हैं. महिला के मुताबिक कुछ साल पहले अरुण दुबे, वरुण दुबे और सचिन उपाध्याय नाम के तीन लोगों से शकुंतला की मुलाकात हुई. अरुण दुबे और वरुण दुबे भाई हैं. शकुंतला देवी और उनके पुत्र बृजेश को अरुण दुबे ने बताया कि आपके ऊपर भूत प्रेत की बाधा है. आरोप है कि इस गिरोह ने शकुंतला देवी को यह भरोसा दिला दिया कि उनके पीछे 14 भूत लगे हुए हैं और मकान में ही रहते हैं. इसके अलावा उनके घर के नीचे सोना-चांदी दबा हुआ है. आरोप है कि शकुंतला देवी और उनके परिवार को अरुण और वरुण ने अपनी बातों में फंसा लिया. इसके बाद दोनों भाइयों ने कई दिनों तक उनके घर में पूजा कराई.

भूतों के लिए बनाया गया एक घर

महिला के मुताबिक, ''अरुण और वरुण ने हमें बताया कि वह एक दंडी स्वामी को जानते हैं जो एक सिद्ध पुरुष हैं और पलक झपकते ही लोगों की समस्याओं का समाधान कर देते हैं. इसके बाद दोनों ने कहा कि यदि इन भूतों को इस घर से हटाना है तो उन्हें एक दूसरा घर देना होगा.'' इसके बाद शकुंतला देवी और उनके परिवार से इन लोगों ने भूतों के लिए एक घर बनवा दिया जो असल में अरुण और वरुण के नाम पर था. यह सिलसिला 8 साल तक चलता रहा.

ये भी पढ़ें:

ठगी के लिए किराए से देती है बैंक अकाउंट, महिला साइबर ठग के फ्रॉड के आप भी तो नहीं हैं शिकार

कैसे मलेशिया में फंस गया था जबलपुर का ये युवक, विदेश में नौकरी चाहने वाले हो जाएं सतर्क

आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज

जब परिवार के लोगों को ऐसा लगा कि यह लोग उन्हें मूर्ख बना रहे हैं तब इन आरोपियों के खिलाफ जबलपुर के केंट थाने में मामला दर्ज कराया गया. इस घटना के बाद कई और पीड़ित सामने आए, जिन्हें अरुण और वरुण ने ठगा था. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ जबलपुर के माढोताल और गोहलपुर थाने में भी मामले दर्ज किए गए हैं. जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया है कि ''इस मामले में अरुण दुबे की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि वरुण दुबे और उसका दोस्त सचिन उपाध्याय अभी भी फरार है. यह लोग डिजिटल और 5G के जमाने में भूत-प्रेत की बातों पर भरोसा करते हैं और गंभीर बात यह है कि यह सब पढ़े-लिखे समाज में चल रहा है और इन दोनों ही आरोपियों के शिकार कुछ बेहद पढ़े लिखे लोग भी हुए हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.