ETV Bharat / state

एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार ढही, 2 जवान चट्टान बन यात्रियों के लिए डुमना में खड़े हुए - Jabalpur Dumna Airport

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 5:50 PM IST

जबलपुर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण डुमना विमानतल की सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. बारिश रुकने पर इसकी मरम्मत कराई जाएगी. खुले हिस्से पर अस्थाई दीवार बनाने के साथ ही 2 सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

Jabalpur Dumna Airport
जबलपुर डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार ही धराशाई (ETV BHARAT)

जबलपुर। यहां के एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार गिर गई. एयरपोर्ट के गधेरी गांव तरफ का हिस्सा लगभग 20 फीट बुधवार को गिर गया. मौके पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी. जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने बताया "जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार का हिस्सा गिर गया है, उन्होंने तुरंत अस्थाई दीवार खड़ी कराई. यहां पर 2 जवानों को तैनात किया गया है."

बारिश के कारण डुमना विमानतल की सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा गिरा (ETV BHARAT)

क्षतिग्रस्त दीवार को लोहे की चादर लगाकर बंद किया

क्षतिग्रस्त दीवार को लोहे की चादर लगाकर बंद किया गया है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे का कहना है "बारिश बहुत तेज थी. एयरपोर्ट के भीतर भी पानी हो गया था. ड्रेनेज नहीं होने की वजह से दीवार पर जोर पड़ा, जमीन भुरभुरी हो गई थी और इस वजह से यह दीवार गिर गई." जैसे ही मौसम ठीक होगा दीवार को फिर बनवाया जाएगा.

Jabalpur Dumna Airport
क्षतिग्रस्त दीवार को लोहे की चादर लगाकर बंद किया (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बालाघाट जिले में हालात गंभीर, बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू, कई सड़क मार्ग ठप

भारी बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश के इस जिले के स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर का निर्देश

एयरपोर्ट पर जून माह में भी हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले डुमना एयरपोर्ट में 27 जून को भी हादसा हुआ था. एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के ड्राप एंड गो एरिया में रूफ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. फिलहाल इसे घटना की जांच की जा रही है. वहीं, अब एयरपोर्ट पर दूसरा हादसा हो गया. बता दें कि एयरपोर्ट की दीवार इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी हवाई अड्डे का रनवे पूरी तरह खाली होना चाहिए. यदि इस पर कोई छोटा-मोटा जानवर भी आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए एयरपोर्ट की दीवार का मजबूत होना बहुत महत्वपूर्ण है.

जबलपुर। यहां के एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार गिर गई. एयरपोर्ट के गधेरी गांव तरफ का हिस्सा लगभग 20 फीट बुधवार को गिर गया. मौके पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी. जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने बताया "जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार का हिस्सा गिर गया है, उन्होंने तुरंत अस्थाई दीवार खड़ी कराई. यहां पर 2 जवानों को तैनात किया गया है."

बारिश के कारण डुमना विमानतल की सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा गिरा (ETV BHARAT)

क्षतिग्रस्त दीवार को लोहे की चादर लगाकर बंद किया

क्षतिग्रस्त दीवार को लोहे की चादर लगाकर बंद किया गया है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे का कहना है "बारिश बहुत तेज थी. एयरपोर्ट के भीतर भी पानी हो गया था. ड्रेनेज नहीं होने की वजह से दीवार पर जोर पड़ा, जमीन भुरभुरी हो गई थी और इस वजह से यह दीवार गिर गई." जैसे ही मौसम ठीक होगा दीवार को फिर बनवाया जाएगा.

Jabalpur Dumna Airport
क्षतिग्रस्त दीवार को लोहे की चादर लगाकर बंद किया (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बालाघाट जिले में हालात गंभीर, बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घरों से रेस्क्यू, कई सड़क मार्ग ठप

भारी बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश के इस जिले के स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर का निर्देश

एयरपोर्ट पर जून माह में भी हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले डुमना एयरपोर्ट में 27 जून को भी हादसा हुआ था. एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के ड्राप एंड गो एरिया में रूफ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. फिलहाल इसे घटना की जांच की जा रही है. वहीं, अब एयरपोर्ट पर दूसरा हादसा हो गया. बता दें कि एयरपोर्ट की दीवार इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी हवाई अड्डे का रनवे पूरी तरह खाली होना चाहिए. यदि इस पर कोई छोटा-मोटा जानवर भी आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए एयरपोर्ट की दीवार का मजबूत होना बहुत महत्वपूर्ण है.

Last Updated : Sep 12, 2024, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.