नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के पंचशील प्रतिष्ठा सेक्टर-75 में आईटी इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली. वह 1508 टावर नंबर 8 में रहता था. लोगों को उसका शव बिल्डिंग के नीचे मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सुचना दी. खबर मिलते ही थाना सेक्टर-113 क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. घटना 27 अगस्त मंगलवार की है. जांच में पता चला कि व्यक्ति फ्लैट में गुलशन कुमार पत्नी और बच्चे के साथ रहता था. वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था.
एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि 36 वर्षीय गुलशन कुमार पत्नी और बच्चे के साथ रहते थे. मंगलवार 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. किसी के गिरने की आवाज सुनकर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड भागकर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गुलशन सेक्टर-126 स्थित एक कंपनी में आईटी इंजीनियर थे. पुलिस सोसाइटी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि सुनिश्चित हुआ जा सके कि आईटी इंजीनियर ने आत्महत्या ही की है. जिस समय हादसा हुआ गुलशन की पत्नी जालंधर गई थी. पत्नी को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. वह नोएडा के लिए निकल चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के होस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
गुलशन के एक मित्र के मुताबिक वह बीते कुछ समय से किसी बात को लेकर तनाव में चल रहा था. बताया जा रहा है कि मैसेज और मेल के माध्यम से गुलशन ने घटना के पहले पत्नी से संवाद भी किया था. दोनों के बीच क्या बात हुई थी, इसकी जानकारी पत्नी के आने के बाद ही मिल सकेगी. जिस स्थान पर आईटी इंजीनियर ऊंचाई से गिरा वहां चारों तरफ खून फैला था. इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से अभी तक संबंधित थाने में कोई शिकायत भी नहीं दी गई है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- चीनी के व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या, नोएडा के सेक्टर 47 का मामला