ETV Bharat / state

शुगर पर संग्रामः AAP नेताओं का आरोप तिहाड़ में केजरीवाल को मारने की साजिश, सिरसा बोले कुर्सी के लिए संजय सिंह खेल रहे 'गेम' - Arvind Kejriwal Jail Update - ARVIND KEJRIWAL JAIL UPDATE

Arvind kejriwal jail update: आम आदमी पार्टी के तमाम लीडर्स एक ही बात कह रहे हैं कि तिहाड़ जेल में AAP के मुखिया की जान खतरे में है. आरोप है कि तिहाड़ जेल प्रशासन सीएम केजरीवाल को इन्सुलिन मुहैया नहीं करा रही.

arvind-kejriwal's
arvind-kejriwal's
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और अब संग्राम छिड़ा है उनके शुगर लेवल पर. ED का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर आम, मिठाई, मीठी चाय पी रहे हैं तो AAP के तमाम सीनियर लीडर्स का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए तिहाड़ जेल में साजिश रची जा रही है.

AAP लीडर्स के बड़े आरोप

AAP के सीनियर लीडर्स का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन नहीं दी जा रही. जानबूझ कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनके स्वास्थ्य की अनदेखी की जा रही है.

BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा-कुर्सी के लिए संजय सिंह कर रहे हैं साजिश

वहीं AAP के आरोपों पर बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह खुद सीएम बनना चाहते हैं वो नहीं चाहते कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया जाये, इसलिए वो खुद इंसुलिन में गड़बड़ी कर रहे हैं क्योंकि जेल विभाग उनके पास है.

बीजेपी नेता

वहीं इससे पहले AAP के तमाम सीनियर लीडर्स ने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तिहाड़ जेल प्रशासन पर अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश करने का आरोप लगाया.

संजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है. उनके साथ जेल के अंदर किसी भी तरह का हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब मैं जेल में था, अपनी कोर्ट की एक तारीख पर आया था तब एक बयान मैंने दिया था, मैं पुलिस के घेरे में था मुझे बयान देने से रोका गया था बावजूद इसके मैंने बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह की बीजेपी की कार्यपद्धति हैं वो किसी की भी जान ले सकती है.

संजय सिंह ने कहा कि ''दिल्ली के मुख्यमंत्री तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं, जिस प्रकार से जेल के अंदर आतंकवादियों की तरह उनके साथ व्यवहार किया जा रहा है, उनकी पत्नी को फेस टू फेस बात नहीं करने दिया जा रहा. संजय सिंह ने कहा है कि ईडी के अधिकारी षड्यंत्र पूर्ण तरीके से साजिश के तहत जेल के प्रशासन और एलजी हाउस के साथ मिलकर मीडिया में भ्रामक और झूठी खबरें फैला रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा है कि जिस तरह से उनके खाने-पीने की जानकारी बाहर की जा रही है ये नियमों के खिलाफ है उन्होंने ये भी कहा कि जेल के अंदर जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्देश नहीं देते तब तक कुछ नहीं हो रहा है. ईडी के अधिकारी झूठा डाइट मेन्यू चार्ट प्रचारित कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा है कि हम चुनाव आयोग जाएंगे. चुनाव के समय में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है हम भारत के राष्ट्रपति से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और जो लोग इस षड्यंत्र में शामिल है उनके खिलाफ जांच हो इसकी भी मांग करेंगे.

मंत्री आतिशी ने लगाये बड़े आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल की जान लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी, ईडी और जेल प्रशासन साजिश कर रहा है. अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है. वो डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम को जारी रखना चाहते हैं. ईडी इसका विरोध कर रही है. आरोप है कि अरविंद केजरीवाल का घर का खाना रोक कर उन्हें तिहाड़ जेल का खाना देने की साजिश रची जा रही है.

आतिशी ने कहा कि 30 साल से अरविंद केजरीवाल को शुगर है. शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए रोज वह 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं. कितना इंसुलिन वही व्यक्ति लेता है जिसको बहुत ज्यादा डायबिटीज हो. शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कब खाना खाना है कब एक्सरसाइज करनी है यह बहुत मायने रखता है. इसीलिए कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को घर का डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब खाना खाने की अनुमति दी. आज भारतीय जनता पार्टी अपने अनुसांगिक संगठन ईडी के जरिए घर का खाना रोकने की कोशिश कर रही है.

आतिशी ने कहा

  • कोर्ट में ईडी की ओर दी गई दलीलें झूठी हैं
  • अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं मिठाई खा रहे हैं. यह सरासर झूठ है.
  • डॉक्टर द्वारा एरिथ्रिटोल स्वीटनर की मिठाई और चाय अरविंद केजरीवाल ले रहे हैं.
  • किसी भी सीवर डायबिटीज के पेशेंट को अपने पास केला या टॉफी रखने को डॉक्टर कहते हैं. शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ने पर अचानक गिर जाता है. ऐसे में केला ट्रॉफी या चॉकलेट खानी पड़ती है.
  • अरविंद केजरीवाल ईडी या न्यायिक हिरासत में होंगे तो उनके पास केला या टॉफी होना चाहिए ये कोर्ट ने कहा था
  • अरविंद केजरीवाल रोज आलू पूड़ी खा रहे हैं ये ईडी का तीसरा झूठ है
  • अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ नवरात्र के पहले दिन प्रसाद के रूप में आलू और पूड़ी खाई थी. इसलिए ये सब झूठ फैलाया जा रहा है जिससे कि अरविंद केजरीवाल का घर का खाना रोका जा सके.
  • तिहाड़ का खाना देकर अरविंद केजरीवाल की जान पर हमला किया जा सके.
  • पिछले कई दिन से अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 300 के ऊपर बना हुआ है. वो तिहाड़ जेल प्रशासन से इंसुलिन देने की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रही है. इस तरीके से उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है.

सौरभ भारद्वाज ने लगाया आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के बाद अब मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने का षड्यंत्ररचा जा रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर इंसुलिन मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री केजरीवाल पिछले 30 साल से शुगर से ग्रस्त है ऐसे में उन्हें हर रोज इंसुलिन की जरूरत पड़ती है उनको रोज 54 यूनिट इंसुलिन की जरूरत होती है उसके बाद भी जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है शुगर मरीज का जब शुगर लेवल गिरता है तो उसे मीठा भी दिया जाता है.''

गोपाल राय ने लगाये बीजेपी पर आरोप

AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तिलक नगर और जनकपुरी में ‘जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिना सबूत के सीएम केजरीवाल को जेल में डाल दिया, जिससे वो लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें. जेल में उनका शुगर लेवल 300 के पार चला गया है और मोदी सरकार के दबाव में जेल प्रशासन इंसुलिन नहीं लेने दे रहा है. जनता ये देख रही है और मोदी सरकार की तानाशाही का जवाब अपने वोट से देगी.

AAP LEADERS ON KEJRIWAL

पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा

पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने आम भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि ''भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है. मुख्यमंत्री जी को परेशान करना चाहती है. मुख्यमंत्री से अपनी दुश्मनी निकालना चाहती है, कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री की हत्या भी करवा सकती है जिस प्रकार से उनको इंसुलिन लगाने से रोका जा रहा है जिस तरह उनके साथ षडयंत्र किया जा रहा है यह षड्यंत्र देश के सामने हैं, देश के इतिहास में लिखा जाएगा कि कैसे एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री को फंसाया गया जेल में डाला गया उनको दबाने के लिए उनको खत्म करने के लिए बीजेपी कितनी नीचे गिर गई है ये सब लिखा जायेगा.''

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की हेल्थ को लेकर LG ने जताई चिंता, तिहाड़ जेल के DG से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और अब संग्राम छिड़ा है उनके शुगर लेवल पर. ED का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर आम, मिठाई, मीठी चाय पी रहे हैं तो AAP के तमाम सीनियर लीडर्स का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए तिहाड़ जेल में साजिश रची जा रही है.

AAP लीडर्स के बड़े आरोप

AAP के सीनियर लीडर्स का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन नहीं दी जा रही. जानबूझ कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनके स्वास्थ्य की अनदेखी की जा रही है.

BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा-कुर्सी के लिए संजय सिंह कर रहे हैं साजिश

वहीं AAP के आरोपों पर बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह खुद सीएम बनना चाहते हैं वो नहीं चाहते कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया जाये, इसलिए वो खुद इंसुलिन में गड़बड़ी कर रहे हैं क्योंकि जेल विभाग उनके पास है.

बीजेपी नेता

वहीं इससे पहले AAP के तमाम सीनियर लीडर्स ने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तिहाड़ जेल प्रशासन पर अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश करने का आरोप लगाया.

संजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है. उनके साथ जेल के अंदर किसी भी तरह का हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब मैं जेल में था, अपनी कोर्ट की एक तारीख पर आया था तब एक बयान मैंने दिया था, मैं पुलिस के घेरे में था मुझे बयान देने से रोका गया था बावजूद इसके मैंने बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह की बीजेपी की कार्यपद्धति हैं वो किसी की भी जान ले सकती है.

संजय सिंह ने कहा कि ''दिल्ली के मुख्यमंत्री तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं, जिस प्रकार से जेल के अंदर आतंकवादियों की तरह उनके साथ व्यवहार किया जा रहा है, उनकी पत्नी को फेस टू फेस बात नहीं करने दिया जा रहा. संजय सिंह ने कहा है कि ईडी के अधिकारी षड्यंत्र पूर्ण तरीके से साजिश के तहत जेल के प्रशासन और एलजी हाउस के साथ मिलकर मीडिया में भ्रामक और झूठी खबरें फैला रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा है कि जिस तरह से उनके खाने-पीने की जानकारी बाहर की जा रही है ये नियमों के खिलाफ है उन्होंने ये भी कहा कि जेल के अंदर जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्देश नहीं देते तब तक कुछ नहीं हो रहा है. ईडी के अधिकारी झूठा डाइट मेन्यू चार्ट प्रचारित कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा है कि हम चुनाव आयोग जाएंगे. चुनाव के समय में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है हम भारत के राष्ट्रपति से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और जो लोग इस षड्यंत्र में शामिल है उनके खिलाफ जांच हो इसकी भी मांग करेंगे.

मंत्री आतिशी ने लगाये बड़े आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल की जान लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी, ईडी और जेल प्रशासन साजिश कर रहा है. अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है. वो डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम को जारी रखना चाहते हैं. ईडी इसका विरोध कर रही है. आरोप है कि अरविंद केजरीवाल का घर का खाना रोक कर उन्हें तिहाड़ जेल का खाना देने की साजिश रची जा रही है.

आतिशी ने कहा कि 30 साल से अरविंद केजरीवाल को शुगर है. शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए रोज वह 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं. कितना इंसुलिन वही व्यक्ति लेता है जिसको बहुत ज्यादा डायबिटीज हो. शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कब खाना खाना है कब एक्सरसाइज करनी है यह बहुत मायने रखता है. इसीलिए कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को घर का डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब खाना खाने की अनुमति दी. आज भारतीय जनता पार्टी अपने अनुसांगिक संगठन ईडी के जरिए घर का खाना रोकने की कोशिश कर रही है.

आतिशी ने कहा

  • कोर्ट में ईडी की ओर दी गई दलीलें झूठी हैं
  • अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं मिठाई खा रहे हैं. यह सरासर झूठ है.
  • डॉक्टर द्वारा एरिथ्रिटोल स्वीटनर की मिठाई और चाय अरविंद केजरीवाल ले रहे हैं.
  • किसी भी सीवर डायबिटीज के पेशेंट को अपने पास केला या टॉफी रखने को डॉक्टर कहते हैं. शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ने पर अचानक गिर जाता है. ऐसे में केला ट्रॉफी या चॉकलेट खानी पड़ती है.
  • अरविंद केजरीवाल ईडी या न्यायिक हिरासत में होंगे तो उनके पास केला या टॉफी होना चाहिए ये कोर्ट ने कहा था
  • अरविंद केजरीवाल रोज आलू पूड़ी खा रहे हैं ये ईडी का तीसरा झूठ है
  • अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ नवरात्र के पहले दिन प्रसाद के रूप में आलू और पूड़ी खाई थी. इसलिए ये सब झूठ फैलाया जा रहा है जिससे कि अरविंद केजरीवाल का घर का खाना रोका जा सके.
  • तिहाड़ का खाना देकर अरविंद केजरीवाल की जान पर हमला किया जा सके.
  • पिछले कई दिन से अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 300 के ऊपर बना हुआ है. वो तिहाड़ जेल प्रशासन से इंसुलिन देने की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रही है. इस तरीके से उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है.

सौरभ भारद्वाज ने लगाया आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के बाद अब मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने का षड्यंत्ररचा जा रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर इंसुलिन मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री केजरीवाल पिछले 30 साल से शुगर से ग्रस्त है ऐसे में उन्हें हर रोज इंसुलिन की जरूरत पड़ती है उनको रोज 54 यूनिट इंसुलिन की जरूरत होती है उसके बाद भी जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है शुगर मरीज का जब शुगर लेवल गिरता है तो उसे मीठा भी दिया जाता है.''

गोपाल राय ने लगाये बीजेपी पर आरोप

AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तिलक नगर और जनकपुरी में ‘जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिना सबूत के सीएम केजरीवाल को जेल में डाल दिया, जिससे वो लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें. जेल में उनका शुगर लेवल 300 के पार चला गया है और मोदी सरकार के दबाव में जेल प्रशासन इंसुलिन नहीं लेने दे रहा है. जनता ये देख रही है और मोदी सरकार की तानाशाही का जवाब अपने वोट से देगी.

AAP LEADERS ON KEJRIWAL

पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा

पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने आम भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि ''भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है. मुख्यमंत्री जी को परेशान करना चाहती है. मुख्यमंत्री से अपनी दुश्मनी निकालना चाहती है, कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री की हत्या भी करवा सकती है जिस प्रकार से उनको इंसुलिन लगाने से रोका जा रहा है जिस तरह उनके साथ षडयंत्र किया जा रहा है यह षड्यंत्र देश के सामने हैं, देश के इतिहास में लिखा जाएगा कि कैसे एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री को फंसाया गया जेल में डाला गया उनको दबाने के लिए उनको खत्म करने के लिए बीजेपी कितनी नीचे गिर गई है ये सब लिखा जायेगा.''

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की हेल्थ को लेकर LG ने जताई चिंता, तिहाड़ जेल के DG से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट

Last Updated : Apr 19, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.