ETV Bharat / state

यूपी में 16 IPS अफसरों के तबादले, लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले - ips officers transferred in up - IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP

IPS Officers Transferred in UP: यूपी में 16 IPS अफसरों के तबादले हुए हैं. लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदल गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ips officers transferred in uttar pradesh news in hindi
ips officers transferred in uttar pradesh news in hindi (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 11:32 AM IST

IPS Officers Transferred in UP: लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 16 आईपीएस अफसर का ट्रांसफर कर दिया है. इन अफसरों में लखनऊ व प्रयागराज के कमिश्नर भी शामिल हैं. अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाया गया है. वहीं, प्रयागराज में अभी पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति नहीं की गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबीसी सिरड़कर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है. वहीं, तरुण गाबा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाए गए हैं. प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ बने हैं. विद्यासागर मिश्रा एसपी रामपुर, राजेश द्विवेदी एसपी कुंभ प्रयागराज और यमुना प्रसाद डीसीपी नोएडा बनाए गए हैं.

ips officers transferred in uttar pradesh news in hindi
तबादलों की सूची. (photo credit: etv bharat)


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात सीनियर आईपीएस के ट्रांसफर किए. इनमें अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, प्रेमचंद मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक/सीएमडी पुलिस आवास निगम बनाया गया है. एसबी शिरडकर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ का चार्ज दिया गया है.विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ जो कि केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस आए हैं को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश का चार्ज सौंपा गया है.प्रकाश डी अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक/सीएमडी पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात थे उनको अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है.जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर भेजा गया है. वही एलवी एंटोनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा उत्तर प्रदेश से अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का चार्ज सौंपा गया है.

अमरेंद्र कुमार सेंगर को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ से लखनऊ पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है. रघुवीर लाल अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.के सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर तैनात थे. उनको अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप गई है. वहीं, बीडी पाल्सन अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के पद पर ट्रांसफर किया गया है. प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाया गया है.

ips officers transferred in uttar pradesh news in hindi
अमरेंद्र कुमार सेंगर. (photo credit: etv bharat)



1995 बैच के अफसर हैं अमरेंद्र कुमार सेंगर

बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाए गए आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं. अमरेंद्र कुमार सेंगर पूर्व में राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तो उनके ओएसडी के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ में आईजी के पद पर पर वर्ष 2023 तक तैनात रहे हैं.


ये भी पढे़ंः बिग बॉस OTT 3: यूट्यूब सनसनी शिवानी कुमारी का UP कनेक्शन ? पैदा होने पर गांव में छाया था मातम, वीडियो बनाने पर गांव वाले उड़ाते थे मजाक, कहते थे देखो नचनिया बनेगी


ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य रूप देगी योगी सरकार, भक्तों के लिए 75 ढाबों, रेस्टोरेंट और होटल का होगा कायाकल्प

IPS Officers Transferred in UP: लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 16 आईपीएस अफसर का ट्रांसफर कर दिया है. इन अफसरों में लखनऊ व प्रयागराज के कमिश्नर भी शामिल हैं. अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाया गया है. वहीं, प्रयागराज में अभी पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति नहीं की गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबीसी सिरड़कर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है. वहीं, तरुण गाबा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाए गए हैं. प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ बने हैं. विद्यासागर मिश्रा एसपी रामपुर, राजेश द्विवेदी एसपी कुंभ प्रयागराज और यमुना प्रसाद डीसीपी नोएडा बनाए गए हैं.

ips officers transferred in uttar pradesh news in hindi
तबादलों की सूची. (photo credit: etv bharat)


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात सीनियर आईपीएस के ट्रांसफर किए. इनमें अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, प्रेमचंद मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक/सीएमडी पुलिस आवास निगम बनाया गया है. एसबी शिरडकर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ का चार्ज दिया गया है.विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ जो कि केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस आए हैं को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश का चार्ज सौंपा गया है.प्रकाश डी अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक/सीएमडी पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात थे उनको अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है.जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर भेजा गया है. वही एलवी एंटोनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा उत्तर प्रदेश से अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का चार्ज सौंपा गया है.

अमरेंद्र कुमार सेंगर को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ से लखनऊ पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है. रघुवीर लाल अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.के सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर तैनात थे. उनको अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप गई है. वहीं, बीडी पाल्सन अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के पद पर ट्रांसफर किया गया है. प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाया गया है.

ips officers transferred in uttar pradesh news in hindi
अमरेंद्र कुमार सेंगर. (photo credit: etv bharat)



1995 बैच के अफसर हैं अमरेंद्र कुमार सेंगर

बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाए गए आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं. अमरेंद्र कुमार सेंगर पूर्व में राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तो उनके ओएसडी के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ में आईजी के पद पर पर वर्ष 2023 तक तैनात रहे हैं.


ये भी पढे़ंः बिग बॉस OTT 3: यूट्यूब सनसनी शिवानी कुमारी का UP कनेक्शन ? पैदा होने पर गांव में छाया था मातम, वीडियो बनाने पर गांव वाले उड़ाते थे मजाक, कहते थे देखो नचनिया बनेगी


ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य रूप देगी योगी सरकार, भक्तों के लिए 75 ढाबों, रेस्टोरेंट और होटल का होगा कायाकल्प

Last Updated : Jun 22, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.