मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं देंगे. भगत सिंह ठाकुर 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. हमीरपुर का प्रभार संभालने से पहले वे थर्ड बटालियन में बतौर कंमाडेंट पंडोह में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. थर्ड बटालियन पंडोह में उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया.
आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की कमान संभालेंगे. हमीरपुर में भगत सिंह ठाकुर बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं देंगे. हमीरपुर में कमान संभालने से पहले वे थर्ड बटालियन में कंमाडेंट पंडोह के पद पर कार्यरत थे. थर्ड बटालियन पंडोह में उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया.
इस विदाई समारोह के दौरान थर्ड बटालियन पंडोह के पुलिस कर्मियों उन्हें सम्मानित किया और उन्हें सलामी दी. विदाई समारोह के दौरान आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर ने अपने अनुभवों को भी साझा किया. इस दौरान भगत सिंह ठाकुर भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि थर्ड बटालियन में बतौर कमांडेट अपनी सेवाएं देते हुए बटालियन के कर्मियों और जनता का उन्हें भरपूर प्यार और सहयोग मिला.
इस मौके पर भगत सिंह ठाकुर ने हमीरपुर जिला की कमान सौंपने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में सेवाएं देते हुए उनका लंबा अनुभव रहा है और इस अनुभव के साथ वे हमीरपुर जिला की जनता की सेवाएं करने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर ने ढेड़ वर्ष तक बतौर कमाडेंट मंडी जिला के पंडोह में अपनी सेवाएं दी हैं. भगत सिंह ठाकुर 2015 के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले भी कई पदों पर अपनी सवाएं दे चुके हैं. इन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.
विदाई समारोह के दौरान थर्ड बटालियन पंडोह के कर्मियों व जनता ने भगत सिंह ठाकुर के उत्कृष्ट कार्यकाल की तारीफ की. थर्ड बटालियन कर्मियों ने कहा कि बटालियन में अपने कार्यकाल के दौरान भगत सिंह ठाकुर ने यहां पर मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने के साथ-साथ खेलों व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है.
ये भी पढ़ें: भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल: प्रेम कुमार धूमल