ETV Bharat / state

IPS भगत सिंह ठाकुर ने संभाला SP विजिलेंस का अतिरिक्त कार्यभार - Mandi SP Vigilance Bhagat Thakur

IPS Bhagat Singh Thakur: आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर ने मंडी एसपी विजिलेंस का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है. इस मौके पर उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचारियों की जानकारी साझा लिजिलेंस टीम से साझा करने की अपील की. ताकि, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके.

IPS भगत सिंह ठाकुर ने संभाला SP विजिलेंस का अतिरिक्त कार्यभार
IPS भगत सिंह ठाकुर ने संभाला SP विजिलेंस का अतिरिक्त कार्यभार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 6:54 PM IST

मंडी: 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर ने एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है. आईपीएस अधिकारी राहुल नाथ की प्रमोशन के बाद यह पद खाली चल रहा था. सरकार ने अब इस पद का अतिरिक्त कार्यभार तेजतर्रार पुलिस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर को सौंपा है. भगत सिंह ठाकुर सितंबर 2022 से थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

भगत सिंह ठाकुर के नेतृत्व के बाद थर्ड बटालियन पंडोह में कई सकारात्मक बदलाव हुए जो अपने आप में मिसाल हैं. भगत सिंह ठाकुर ने कार्यभार संभालने के साथ ही आम लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचारियों की जानकारी साझा करें. ताकि उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. लोगों के सहयोग से ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है.

1994 से पुलिस विभाग में दे रहे हैं सेवाएं: जिला शिमला के निवासी भगत सिंह ठाकुर वर्ष 1994 में बतौर इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में अपने पुलिस करियर की शुरुआत की. सोलन और पांवटा साहिब में एसएचओ के पद पर सेवाएं दी. इसके बाद वर्ष 2000 में डीएसपी के पद पर प्रमोट हुए और पांवटा साहिब, राजगढ़ और परवाणू में बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दी. एचपीयू में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के तौर पर भी कार्यभार संभाला. इसके बाद बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में बतौर एएसपी अपनी सेवाएं दी.

राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित: वर्ष 2015 में एसपी बने और उसके बाद एसपी किन्नौर, एसपी स्टेट सीआईडी शिमला, एआईजी रेलवे एंड ट्रैफिक पुलिस, एसपी एस्टेट एंड वेल्फेयर, एसपी लॉ एंड ऑर्डर और कमांडेंट जुन्गा के पद पर अपनी सेवाएं दी. 29 सितंबर 2022 से कमांडेंट थर्ड बटालियन पंडोह के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब सरकार ने इन्हें एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. भगत सिंह ठाकुर को 2021 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल भी मिल चुका है. बॉक्सिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: गजब हो गया! चोरी की मोटरसाइकिल ढूंढने गए सुरक्षाकर्मी की ही बाइक चोरी हो गई

मंडी: 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर ने एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है. आईपीएस अधिकारी राहुल नाथ की प्रमोशन के बाद यह पद खाली चल रहा था. सरकार ने अब इस पद का अतिरिक्त कार्यभार तेजतर्रार पुलिस अधिकारी भगत सिंह ठाकुर को सौंपा है. भगत सिंह ठाकुर सितंबर 2022 से थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

भगत सिंह ठाकुर के नेतृत्व के बाद थर्ड बटालियन पंडोह में कई सकारात्मक बदलाव हुए जो अपने आप में मिसाल हैं. भगत सिंह ठाकुर ने कार्यभार संभालने के साथ ही आम लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचारियों की जानकारी साझा करें. ताकि उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. लोगों के सहयोग से ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है.

1994 से पुलिस विभाग में दे रहे हैं सेवाएं: जिला शिमला के निवासी भगत सिंह ठाकुर वर्ष 1994 में बतौर इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में अपने पुलिस करियर की शुरुआत की. सोलन और पांवटा साहिब में एसएचओ के पद पर सेवाएं दी. इसके बाद वर्ष 2000 में डीएसपी के पद पर प्रमोट हुए और पांवटा साहिब, राजगढ़ और परवाणू में बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दी. एचपीयू में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के तौर पर भी कार्यभार संभाला. इसके बाद बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में बतौर एएसपी अपनी सेवाएं दी.

राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित: वर्ष 2015 में एसपी बने और उसके बाद एसपी किन्नौर, एसपी स्टेट सीआईडी शिमला, एआईजी रेलवे एंड ट्रैफिक पुलिस, एसपी एस्टेट एंड वेल्फेयर, एसपी लॉ एंड ऑर्डर और कमांडेंट जुन्गा के पद पर अपनी सेवाएं दी. 29 सितंबर 2022 से कमांडेंट थर्ड बटालियन पंडोह के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब सरकार ने इन्हें एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. भगत सिंह ठाकुर को 2021 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल भी मिल चुका है. बॉक्सिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: गजब हो गया! चोरी की मोटरसाइकिल ढूंढने गए सुरक्षाकर्मी की ही बाइक चोरी हो गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.