पंचकूला: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई, जिसमें कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इस नीलामी में हरियाणा के खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा. इस रिपोर्ट में जानिए कुल 10 टीमों में कौन सा हरियाणा का प्लेयर किस टीम में शामिल हुआ.
दीपक हु़ड्डा को चेन्नई ने खरीदा : सोमवार को दीपक हुड्डा के लिए पहला दांव चेन्नई ने खेला और हुड्डा के लिए हैदराबाद भी रेस में आई, लेकिन रोहतक के इस लाल को चेन्नई ने 1.70 करोड़ में खरीद लिया है. हुड्डा बड़ोदा क्रिकेट टीम के लिए रणजी खेलते हैं. वो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. हुड्डा ने 2014 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खेला था. 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए इन्होंने IPL डेब्यू किया था. साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए थे. साल 2016 में हुड्डा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. साल 2020 में उनको किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. वहीं 2022 में हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने ₹5.75 करोड़ में खरीदा था. अब हुड्डा को अपनी पांचवी टीम चेन्नई मिली है. बता दें कि जून 2022 में हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20आई श्रृंखला के लिए भारत की तरफ से पहला टी20आई शतक बनाया था. संजू सैमसन के साथ उनकी 176 रनों की साझेदारी पुरुषों की टी20आई में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी.
अंशुल कंबोज को चेन्नई ने खरीदा : अंशुल कम्बोज ने इस घरेलू सीज़न में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है. 3.40 करोड़ के दांव के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने कम्बोज को खरीद लिया है. बता दें कि हाल ही में हरियाणा की रणजी टीम में खेले अंशुल कंबोज ने लाहली के चौधरी बंसीलाल स्टेडियम में एक पारी में 10 विकेट लेकर सभी को अचंभित कर दिया था. जिसके चलते गूगल ट्रेंड्स पर उनको खूब सर्च किया गया. वो हरियाणा के करनाल जिले के गांव फाजिलपुर से हैं. उनके पिता एक किसान हैं. अंशुल का जन्म 6 दिसंबर 2000 को हुआ था. पिता उधम सिंह ने उनको 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाना शुरू की थी. इससे पहले अंशुल कंबोज को मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. उन्होंने 3 मैच भी खेले थे. दिलीप ट्रॉफी में भी वो शीर्ष विकेट लेने वाले बने.
नूंह के शाहबाज़ अहमद ने 9 अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. वो इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते आए हैं. वो एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल टीम की ओर से खेलते हुए शनिवार को उन्होंने पंजाब के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है. उन्होंने छह चौकों और सात छक्कों की मदद से शतक बनाया है, साथ ही एक विकेट भी चटकाया है, जिसके बाद उनके गांव में खुशी का माहौल बना. इस ऑक्शन में लखनऊ ने शाहबाज को 2.40 करोड़ में खरीद लिया है.
अंबाला के वैभव पर कोलकाता ने जताया भरोसा : वैभव अरोड़ा को 1.80 करोड़ के दांव के साथ कोलकाता ने ख़रीद लिया है. वो हिमाचल प्रदेश के लिए रणजी क्रिकेट खेलते हैं. अंबाला कैंट के रहने वाले वैभव को गेंद स्विंग करने के लिए जाना जाता है.
मोहित शर्मा को दिल्ली ने खरीदा : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के मोहित शर्मा को दिल्ली ने 2.20 करोड़ में खरीद लिया है. वो अब तक आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते आए थे. शर्मा ने 2012-13 रणजी ट्रॉफी में 7 मैचों में 23 की औसत से 37 विकेट चटकाए थे. वो आईपीएल में चेन्नई के लिए भी खेल चुके हैं. 2024 के आईपीएल में उन्होंने 27 विकेट लिए, जो सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए. साथ ही 2024 के आईपीएल में, शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक गेम में 73 रन देकर आईपीएल इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड तोड़ा. ये अनचाहा रिकॉर्ड पहले बेसिल थम्पी के नाम था, जिन्होंने 70 रन दिए थे. शर्मा ने उस गेम में 4-0-73-0 का स्कोर बनाया था. शर्मा संदीप पाटिल के बाद वनडे डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले दूसरे भारतीय हैं.
निशांत सिंधु को गुजरात ने खरीदा: अनकैप्ड ऑलराउंडर के सेट में सबसे पहले खिलाड़ी निशांत सिंधु पर बोली लगी. 30 लाख उनका बेस प्राइस था और गुजरात ने पहला ही दांव खेलते हुए उनको अपने खेमे में शामिल कर लिया. सिंधु हरियाणा के हिसार से हैं. उनके पिता एक राज्यस्तरीय मुक्केबाज है. सिंधु ने 2018-19 में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 572 रन बनाने और 23 विकेट लेने के बाद पहचान बनाई, जिसमें हरियाणा को फाइनल में झारखंड पर जीत दिलाई थी.
अंबाला के बेटे को MI ने RTM से खरीदा : नमन धीर एक अनदेखे क्रिकेट रत्न हैं, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके कारनामों से पहचाने गए. 2023 रणजी ट्रॉफी के आठ मैचों में दो शतक (सौराष्ट्र के खिलाफ 131 रन; गुजरात के खिलाफ 134 रन) से उन्होंने खुद को साबित किया. वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. नमन धीर को मुंबई ने RTM के ज़रिए 5.25 करोड़ में ख़रीदा है. वो अंबाला से हैं.
IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर चहल: जींद के रहने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा है. वे IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. उनका भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. पिछले सीजन में चहल राजस्थान से खेले थे. उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे. चहल IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं. उन्होंने 2013 में IPL में डेब्यू किया था, तब से 2024 तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं.
इसे भी पढ़ें : भुवनेश्वर और दीपक समेत इन 5 भारतीय गेंदबाजों पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किस टीम ने कितने में खरीदा?
इसे भी पढ़ें : सैम करन को करोड़ों का घाटा, पंजाब किंग्स ने नहीं की कद्र, जानिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कितने में खरीदा
इसे भी पढ़ें : IPL AUCTION: पंजाब-हरियाणा के खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, चहल और अर्शदीप की बल्ले-बल्ले, निशांत सिंधु को गुजरात ने खरीदा