भिलाई: इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने एचएससीएल दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. नाराज कर्मचारियों का कहना था कि उनका 10 साल से लेकर 15 साल तक का लंबित भुगतान पूरा किया जाए. नाराज स्टील ठेका श्रमिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक पत्र भी एचएससीएल कंपनी के अधिकारी नवीन दीवान को सौंपा. मजदूरों का कहना था कि लंबित भुगतान नहीं होने से वो आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. लंबित भुगतान अगर जल्द नहीं किया जाता तो वो आगे भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
भुगतान नहीं होने से मजदूरों में बढ़ा गुस्सा: मजदूरों के मुताबिक करीब दस हजार से ज्यादा ठेका मजदूरों ने भुगतान के लिए आवेदन दिया है. मजदूरों के भुगतान आवेदन पर कोई फैसला नहीं लिए जाने से कर्मचारी काफी नाराज हैं. आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी उनका भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा ये बताएं. कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी की मनमर्जी का खामियाजा ठेका श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है.
नाराज कर्मचारियों ने दी चेतावनी: नाराज कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भुगतान नहीं होता है तो कंपनी और ठेकेदार दोनों का घेराव करेंगे. एचएससीएल प्रबंधन की ओर से भी बताया गया है कि जल्द ही उच्च प्रबंधन से बात और ठेकेदार से चर्चा कर भुगातन की कार्रवाई शुरु की जाएगी.