ETV Bharat / state

AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के पिता बोले- बेटा विधायक है, सांसद बनेगा तब भी लगाएंगे झाड़ू - MLA Kuldeep Kumar Father interview

AAP candidate Kuldeep Kumar: पूर्वी दिल्ली लोकसभा से AAP के उम्मीदवार और विधायक कुलदीप कुमार के पिता सड़क पर झाड़ू लगाते हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बेटा सांसद भी बनेगा तब भी झाड़ू लगाते रहेंगे.

बेटा सांसद बनेगा तब भी लगाते रहेंगे झाड़ू
बेटा सांसद बनेगा तब भी लगाते रहेंगे झाड़ू
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 5:48 PM IST

बेटा सांसद बनेगा तब भी लगाते रहेंगे झाड़ू

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद आप ने अपने सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें से पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि इस सामान्य सीट पर आम आदमी पार्टी ने एससी समाज से आने वाले कुलदीप कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. कुलदीप कुमार की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद इस बात की भी चर्चा हो रही है कि कुलदीप कुमार के विधायक होने के बावजूद उनके पिता प्रकाश सड़क पर झाड़ू लगाते हैं.

दरअसल, प्रकाश पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी हैं और उनकी ड्यूटी त्रिलोकपुरी वार्ड में है. त्रिलोकपुरी वार्ड अंतर्गत चांद सिनेमा के पास सड़क साफ करने की उनकी जिम्मेदारी है, जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं. आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार महज 26 साल की उम्र में कल्याणपुरी वार्ड के पार्षद बने और उसके बाद 28 साल की उम्र में कोंडली विधानसभा से विधायक बने. बेटे के पार्षद, उसके बाद विधायक बनने के बावजूद पिता प्रकाश ने अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ी और लगातार अपनी जिम्मेदारियां को निभा रहे हैं.

उनका कहना है कि बेटा अपना काम कर रहा है, वह अपना काम कर रहे हैं. प्रकाश ने बताया कि कई लोग उन्हें कहते हैं कि तुम्हारा बेटा विधायक है और तुम झाड़ू लगाने का काम कर रहे हो, इस पर उनका कहना है कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता. जब तक उनकी नौकरी है वह काम करते रहेंगे. कुलदीप के पिता ने बताया कि झाड़ू थाम कर उन्होंने अपने परिवार का लालन पालन किया उसे वह नहीं छोड़ सकते. अगर उनका बेटा सांसद भी बन जाता है तो भी वह यह काम करते रहेंगे.

बेटे कुलदीप कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने बेटे को पढ़ाया लिखाया. उसने जब राजनीति में कदम रखा तो उन्होंने उसका समर्थन किया, कुलदीप कुमार ने पार्षद बनकर क्षेत्र में अच्छा काम किया है और अब विधायक बनकर भी क्षेत्र में विकास का कार्य कर रहा है. उन्हें पूरा यकीन है कि उनका बेटा जीतकर संसद बनेगा. प्रकाश ने बताया कि उन्हें दो बेटा और दो बेटी है, सभी की शादियां हो चुकी है.

वहीं, पिता के झाड़ू लगाने की नौकरी करने पर कुलदीप कुमार ने कहा कि जिस तरीके से वह समाज की सेवा कर रहे हैं. उसी तरीके से उनके पिता भी सेवा कर रहे हैं, पिता से उन्हें प्रेरणा मिलती है. कुलदीप ने कहा कि वह लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया और आगे बढ़ाया.

बता दें कि विधायक कुलदीप को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कुलदीप एक सफाई कर्मचारी का बेटा है. वह गरीब परिवार से आता है. वो इससे पहले काउंसलर थे. जब तीनों नगर निगम अलग थे, तब वो पूर्वी दिल्ली से नेता प्रतिपक्ष थे. कुलदीप कुमार समाज के लिए बहुत काम करते हैं. जनता की सेवा के लिए वो रात-दिन तैयार रहते हैं. दिल्लीवासी उनकी काफी तारीफ करते हैं. इस समय कुलदीप कुमार कोंडली विधानसभा से विधायक हैं. लेकिन अपनी विधानसभा के साथ-साथ आसपास के विधानसभाओं में भी लोग उनको बहुत प्यार करते हैं. उम्मीद करते हैं कि जनरल कैटेगरी की सीट से एक एससी समाज के लड़के को चुनाव लड़ाने का यह जो कदम उठाया है, उसका सब लोग स्वागत करेंगे.

बेटा सांसद बनेगा तब भी लगाते रहेंगे झाड़ू

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद आप ने अपने सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें से पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि इस सामान्य सीट पर आम आदमी पार्टी ने एससी समाज से आने वाले कुलदीप कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. कुलदीप कुमार की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद इस बात की भी चर्चा हो रही है कि कुलदीप कुमार के विधायक होने के बावजूद उनके पिता प्रकाश सड़क पर झाड़ू लगाते हैं.

दरअसल, प्रकाश पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी हैं और उनकी ड्यूटी त्रिलोकपुरी वार्ड में है. त्रिलोकपुरी वार्ड अंतर्गत चांद सिनेमा के पास सड़क साफ करने की उनकी जिम्मेदारी है, जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं. आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार महज 26 साल की उम्र में कल्याणपुरी वार्ड के पार्षद बने और उसके बाद 28 साल की उम्र में कोंडली विधानसभा से विधायक बने. बेटे के पार्षद, उसके बाद विधायक बनने के बावजूद पिता प्रकाश ने अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ी और लगातार अपनी जिम्मेदारियां को निभा रहे हैं.

उनका कहना है कि बेटा अपना काम कर रहा है, वह अपना काम कर रहे हैं. प्रकाश ने बताया कि कई लोग उन्हें कहते हैं कि तुम्हारा बेटा विधायक है और तुम झाड़ू लगाने का काम कर रहे हो, इस पर उनका कहना है कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता. जब तक उनकी नौकरी है वह काम करते रहेंगे. कुलदीप के पिता ने बताया कि झाड़ू थाम कर उन्होंने अपने परिवार का लालन पालन किया उसे वह नहीं छोड़ सकते. अगर उनका बेटा सांसद भी बन जाता है तो भी वह यह काम करते रहेंगे.

बेटे कुलदीप कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने बेटे को पढ़ाया लिखाया. उसने जब राजनीति में कदम रखा तो उन्होंने उसका समर्थन किया, कुलदीप कुमार ने पार्षद बनकर क्षेत्र में अच्छा काम किया है और अब विधायक बनकर भी क्षेत्र में विकास का कार्य कर रहा है. उन्हें पूरा यकीन है कि उनका बेटा जीतकर संसद बनेगा. प्रकाश ने बताया कि उन्हें दो बेटा और दो बेटी है, सभी की शादियां हो चुकी है.

वहीं, पिता के झाड़ू लगाने की नौकरी करने पर कुलदीप कुमार ने कहा कि जिस तरीके से वह समाज की सेवा कर रहे हैं. उसी तरीके से उनके पिता भी सेवा कर रहे हैं, पिता से उन्हें प्रेरणा मिलती है. कुलदीप ने कहा कि वह लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया और आगे बढ़ाया.

बता दें कि विधायक कुलदीप को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कुलदीप एक सफाई कर्मचारी का बेटा है. वह गरीब परिवार से आता है. वो इससे पहले काउंसलर थे. जब तीनों नगर निगम अलग थे, तब वो पूर्वी दिल्ली से नेता प्रतिपक्ष थे. कुलदीप कुमार समाज के लिए बहुत काम करते हैं. जनता की सेवा के लिए वो रात-दिन तैयार रहते हैं. दिल्लीवासी उनकी काफी तारीफ करते हैं. इस समय कुलदीप कुमार कोंडली विधानसभा से विधायक हैं. लेकिन अपनी विधानसभा के साथ-साथ आसपास के विधानसभाओं में भी लोग उनको बहुत प्यार करते हैं. उम्मीद करते हैं कि जनरल कैटेगरी की सीट से एक एससी समाज के लड़के को चुनाव लड़ाने का यह जो कदम उठाया है, उसका सब लोग स्वागत करेंगे.

Last Updated : Mar 1, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.