चित्तौड़गढ़. डीएसटी और सदर निम्बाहेड़ा पुलिस ने लग्जरी बसों से कीमती सामान उड़ाने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. चोरी के माल के बंटवारे को लेकर विवाद पर पहुंची पुलिस तो गैंग का खुलासा हुआ. पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिले के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में हाइवे पर होने वाले अपराधों और बसों में यात्रियों के समान को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला विशेष टीम और समस्त थानाधिकारियों को अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि सदर निम्बाहेड़ा के रानी खेड़ा चौराहे पर पांच संदिग्ध व्यक्ति बसों में चोरी के माल के बंटवारे में गड़बड़ी की बात को लेकर आपस में ही विवाद कर रहे हैं. सूचना के बाद डीएसटी और सदर पुलिस थाने की टीम रानी खेड़ा चौराहे पर पहुंचे, जहां पांच बदमाश चोरी किए हुए माल के बंटवारे को लेकर आपस मे विवाद कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
हाइवे पर एसी बसों को बनाते थे निशाना : पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बसों से पर्स, गहने, नक़दी और मंहगे पार्सल की चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हाइवे पर होटल में रात में बसें रुकती हैं. उस समय जब यात्री खाना खाने के लिए उतरते हैं, तो उसी समय एक बदमाश बस के अंदर घुसकर और दूसरा बस के एंट्री गेट पर खड़े होकर नजर रखता था. इसी दौरान बदमाश बसों से कीमती सामान चोरी कर लेते थे. आरोपी अधिकतर एसी बसों को ही अपना निशाना बनाते थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने दौसा, भरतपुर, कोटपुतली के साथ आगरा यूपी और साबला गुजरात में भी इस तरीक़े का अपराध करना कबूल किया है. पुलिस ने सरफराज खान, अल्लार खान, आबिया खान, मेहंदी हुसैन, मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है.