चंडीगढ़: देशभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. जिसके तहत हरियाणा के सभी 22 जिलों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम हिसार जिले में रखा गया. राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहे. उन्होंने सैकड़ों लोगों के साथ योग किया और लोगों से योग को अपनाकर स्वस्थ रहने की अपील की. सीएम नायब सैनी ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. योग से इंसान कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पा लेता है.
सीएम नायब सैनी ने दी योग दिवस की बधाई: हरियाणा के लोगों को योग दिवस की बधाई देते हुए सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई। आज हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मनाने का आह्वान किया था। जिसे विश्व भर के देशों ने स्वीकृति प्रदान कर अपनाया है। योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है।आइए सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें."
भिवानी में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने किया योग: भिवानी के भीम स्टेडियम में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने लोगों के साथ योग किया. इस मौके पर प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रचीन काल से ही ऋषि-मुनियों ने योग साधना के बल हजारों वर्ष अपना जीवन जीया. आज की भागदौड़ की जिंदगी में योग हर किसी को करना चाहिए, जो कि मानसिक तनाव को कम करता है. शरीर को बल प्रदान करता है. नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी है. उन्हें खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने होगा. यही देश की शक्ति है.
टोहाना में सुभाष बराला ने किया योग: टोहाना की अनाज मंडी में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने योग किया. सुभाष बराला ने कहा कि योग हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. क्योंकि आधी बीमारियां से योग से ही दूर हो जाती है. इसलिए लोगों को नियमित रूप से योग करना चाहिए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बराला ने कहा कि देश में कांग्रेस के परिवारवाद के कारण तीसरी बार कांग्रेस सत्ता से दूर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवारवाद के कारण लगातार कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं. सुभाष बराला ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत होगी.