ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खास तैयारी, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - Yoga Day 2024 In Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर भव्य आयोजन हो रहे हैं. राजधानी रायपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम रखा गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही आम लोग योग करेंगे.

YOGA DAY 2024 IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 5:16 PM IST

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ योग आयोग के अनुभवी योग प्रशिक्षक योगाभ्यास की ट्रेनिंग देंगे. करीब 35 हजार लोग इस कार्यक्रम में जुटेंगे.

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल योगा डे पर रायपुर के साइंस कॉलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शुक्रवार सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगा अभ्यास होगा. योग दिवस के इस कार्यक्रम में योगा के प्रशिक्षक, छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारी कर्मचारी, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मी सहित अन्य संस्थाओं के लोग शिरकत करेंगे. योग दिवस का उद्देश्य योग को जन सामान्य तक पहुंचाना है. योग के जरिए लोगों को निरोग बनाना भी इस आयोजन का मकसद है.

जगदलपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम: जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में सुबह 7 बजे से योगाभ्यास होगा. इसमें छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव के साथ ही बस्तर सांसद महेश कश्यप भी शामिल हो रहे हैं.

नारायणपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की खास तैयारी: नारायणपुर में सुबह 7 बजे से योगा कार्यक्रम होगा. इसमें नारायणपुर कलेक्टर बिपिन मांझी समेत सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी शामिल होंगे.

जांजगीर चांपा में भी मनाया जाएगा योग दिवस: जांजगीर चांपा में भी योग दिवस की तैयारी पूरी है. यहां वित्त मंत्री ओपी चौधरी योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिले के सांसद और विधायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई घाटी

सेहत को लेकर स्टील सिटी में लामबंद हुए लोग, विशाल योग उत्सव में जमकर बहाया पसीना

चंदखुरी में माता कौशल्या के धाम में लोगों ने सीखा योग और संयम का पाठ

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ योग आयोग के अनुभवी योग प्रशिक्षक योगाभ्यास की ट्रेनिंग देंगे. करीब 35 हजार लोग इस कार्यक्रम में जुटेंगे.

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल योगा डे पर रायपुर के साइंस कॉलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शुक्रवार सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगा अभ्यास होगा. योग दिवस के इस कार्यक्रम में योगा के प्रशिक्षक, छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारी कर्मचारी, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मी सहित अन्य संस्थाओं के लोग शिरकत करेंगे. योग दिवस का उद्देश्य योग को जन सामान्य तक पहुंचाना है. योग के जरिए लोगों को निरोग बनाना भी इस आयोजन का मकसद है.

जगदलपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम: जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में सुबह 7 बजे से योगाभ्यास होगा. इसमें छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव के साथ ही बस्तर सांसद महेश कश्यप भी शामिल हो रहे हैं.

नारायणपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की खास तैयारी: नारायणपुर में सुबह 7 बजे से योगा कार्यक्रम होगा. इसमें नारायणपुर कलेक्टर बिपिन मांझी समेत सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी शामिल होंगे.

जांजगीर चांपा में भी मनाया जाएगा योग दिवस: जांजगीर चांपा में भी योग दिवस की तैयारी पूरी है. यहां वित्त मंत्री ओपी चौधरी योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिले के सांसद और विधायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई घाटी

सेहत को लेकर स्टील सिटी में लामबंद हुए लोग, विशाल योग उत्सव में जमकर बहाया पसीना

चंदखुरी में माता कौशल्या के धाम में लोगों ने सीखा योग और संयम का पाठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.