ETV Bharat / state

महिलाओं ने कहा- भोलेनाथ के आशीर्वाद से मिलती है शक्ति - Womens Day and Maha Shivaratri

Womens Day and Maha Shivaratri: 8 मार्च यानि शुक्रवार को महाशिवरात्रि के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जा रहा है. इसे लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. उनका कहना है कि बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से उन्हें शक्ति मिलती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 4:44 PM IST

महाशिवरात्रि के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं में काफी उत्साह

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि के दिन महिला दिवस भी है. ऐसे में आज का दिन बेहद खास है. शिव और शक्ति को एक-दूसरे का पर्याय भी माना जाता है. एक ओर जहां भोलेनाथ की आराधना की जा रही है, वहीं शक्ति स्वरूपा महिलाओं को भी सम्मान दिया जा रहा है. इसे लेकर महिलाओं में काफी खुशी है. दिल्ली के शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है. वह मंदिर में भगवान शिव की आराधना कर रही हैं और अपनी महिला मित्रों के साथ विमेंस डे भी मना रही हैं.

भोले की भक्त आशिमा ने बताया कि वह गुरुवार से ही शिवरात्रि की तैयारियों में लगी हैं. आज रात बड़े धूमधाम के साथ भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी. इसके बाद माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम होगा. इसके लिए उन्होंने विशेष इंतजाम किया है. वह बचपन से ही भोलेनाथ की भक्त हैं. उनका मानना है कि बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से उन्हें शक्ति मिलती है."

वहीं, वकालत की पढ़ाई करने वाली साक्षी ने कहा कि आज का वातावरण शिवमय हो चला है. दूसरी तरफ पूरी दुनिया नारी शक्ति की सराहना कर रही है. आज के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. माता पार्वती स्वंय शक्ति का अवतार हैं आज महिला दिवस पर शक्ति की प्रतीक देवी पार्वती की विशेषताओं को जानकर हम उनसे प्रेरणा ले सकते हैं."

ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की स्टूडेंट छवि ने बताया कि हम महाशिवरात्रि और विमेंस डे बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. मंदिर में भगवान शिव की आराधना करना आए हैं.

महाशिवरात्रि के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं में काफी उत्साह

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि के दिन महिला दिवस भी है. ऐसे में आज का दिन बेहद खास है. शिव और शक्ति को एक-दूसरे का पर्याय भी माना जाता है. एक ओर जहां भोलेनाथ की आराधना की जा रही है, वहीं शक्ति स्वरूपा महिलाओं को भी सम्मान दिया जा रहा है. इसे लेकर महिलाओं में काफी खुशी है. दिल्ली के शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है. वह मंदिर में भगवान शिव की आराधना कर रही हैं और अपनी महिला मित्रों के साथ विमेंस डे भी मना रही हैं.

भोले की भक्त आशिमा ने बताया कि वह गुरुवार से ही शिवरात्रि की तैयारियों में लगी हैं. आज रात बड़े धूमधाम के साथ भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी. इसके बाद माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम होगा. इसके लिए उन्होंने विशेष इंतजाम किया है. वह बचपन से ही भोलेनाथ की भक्त हैं. उनका मानना है कि बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से उन्हें शक्ति मिलती है."

वहीं, वकालत की पढ़ाई करने वाली साक्षी ने कहा कि आज का वातावरण शिवमय हो चला है. दूसरी तरफ पूरी दुनिया नारी शक्ति की सराहना कर रही है. आज के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. माता पार्वती स्वंय शक्ति का अवतार हैं आज महिला दिवस पर शक्ति की प्रतीक देवी पार्वती की विशेषताओं को जानकर हम उनसे प्रेरणा ले सकते हैं."

ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की स्टूडेंट छवि ने बताया कि हम महाशिवरात्रि और विमेंस डे बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. मंदिर में भगवान शिव की आराधना करना आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.