धमतरी : गुरुवार दोपहर को अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से आयोजन समिति के सदस्यों संग उनका काफिला बाइपास होते हुए धमतरी रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा. पंडित प्रदीप मिश्रा ने रुद्रेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
लोगों को कथा स्थल आने का दिया निमंत्रण : रुद्रेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए धमतरी वासियों को आशीर्वाद प्रदान किया. साथ ही उन्होंने भक्तों को कथा स्थल में आने का निमंत्रण दिया. इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद थे.
सभी धमतरीवासियों को बहुत बहुत साधुवाद. बाबा के दर्शन के लिए आज यहां आना हुआ और बहुत सुमदर शिवलिंग बाबा का विराजमान है. सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों का कल्याण हो. आप सभी कथा में पधारें. श्री शिवाय नमस्तुभ्यं. - पंडित प्रदीप मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक
धमतरी पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : कथा वाचक पंड़ित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा वाचन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए धमतरी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. शिव महापुराण कथन वाचन के दौरान ग्राम कुकरेल से ग्राम सिरौदखुर्द, ग्राम बनबगौद, ग्राम बांसपारा से पैदल पहुंचेंगे. इसलिए पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन को लेकर पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की है.
कथा स्थल के लिए पार्किंग व्यवस्था : कथा स्थल पर सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यातायात को लेकर पुलिस ने गाइडलाइन जारी किया है. 20 से 24 सितंबर तक दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सिहावा नगरी मार्ग में बड़े व भारी वाहनों के आवागमन प्रतिबंध रहेगा. नगरी बोरई की ओर जाने वाली माल वाहन वाहक उक्त अवधि में कुरूद, मेघा, सिंगपुर, दुगली होकर आवागमन कर सकते हैं.
पार्किंग नंबर 1 : कुकरेल हाई स्कूल मैदान - इस पार्किंग में धमतरी, कांकेर, बालोद, दुर्ग, रायपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहन, कार और बाइक पार्क करेगें. इसीप्रकार बस, मेटाडोर, पीकप अन्य वाहन से आने वाले श्रद्धालू के वाहनों के लिए ग्राम माकरदोना स्कूल खेल मैदान एवं कृषि मंडी में वाहन पार्क करेगें.
पार्किंग नंबर 02 और 03 : बांसपारा प्राथमिक शाला खेल मैदान एवं बांसपारा राईस मील के पास. इस पार्किंग में नगरी, सिहावा, बोरई, विश्रामपुरी, मैनपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्क करेगें।
पार्किंग नंबर 06 : बनबगौद खेल मैदान - इस पार्किंग में राजिम, गरियाबंद, मगरलोड, सिंगपुर, नरहरा की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्क करेगें।
पार्किंग नंबर 07 : सिरौद खुर्द - इस पार्किंग में मगरलोड, राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्किंग करेगें।
व्हीव्हीआईपी चैंपियनशिप नंबर 04 : कार्यक्रम स्थल के पीछे - केवल अति विशिष्ट व्यक्तियों एवं श्रद्धालूओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।
व्हीआईपी पार्किंग नंबर 05 : कथा स्थल के पीछे कांटा कुर्रीडीह खेल मैदान - केवल विशिष्ट व्यक्तियों एवं श्रद्धालूओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।