ETV Bharat / state

नूंह गोल्फ कोर्स में शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, 28 देशों के नामचीन गोल्फर लेंगे हिस्सा - International Golf Tournament Nuh

International Golf Tournament Nuh: हरियाणा के नूंह जिले में स्थित क्लासिक गोल्फ एंड रिसॉर्ट कंट्री क्लब में अंतरराष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिता शुरू हो गई है. 27 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 28 देशों की गोल्फ हस्तियां हिस्सा लेंगी.

International Golf Tournament Nuh
International Golf Tournament Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 14, 2024, 10:35 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में स्थित क्लासिक गोल्फ एंड रिसॉर्ट कंट्री क्लब में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर की चार दिवसीय गोल्फ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में करीब 28 देशों के नामी गोल्फरों अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगे. 14 मार्च से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का समापन 27 मार्च को होगा.

क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब के जनरल मैनेजर ऋषि मट्टू और प्रबंधन का कार्य देख रहे प्रदीप से मिली जानकारी के मुताबिक प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर की दिल्ली चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन क्लासिक गोल्फ कंट्री क्लब कोर्स में हो रहा है. इसमें करीब 28 देशों से करीब 150 से अधिक नामचीन गोल्फर हिस्सा लेने वाले हैं.

International Golf Tournament Nuh
टूर्नामेंट 27 मार्च तक चलेगा.

प्रतियोगिता में इंडिया से सुधीर शर्मा, नीदरलैंड से कीट व्हेन व्वेले,स्वीडन से लांगफोर्स, इंग्लैंड से रिस थॉमसन, स्कॉटलैंड से क्रेक होवी, बांग्लादेश से बादल हुसैन, फिनलैंड से ओलिवर लेंडल आदि के नाम शामिल हैं. प्रतियोगिता में इनामी राशि तीन लाख डॉलर तक होगी, जो आगामी 27 मार्च को समापन के मौके पर वितरित होगी. सभी गोल्फरों को होटल से मैदान तक लाने के लिए अलग-अलग समय के साथ बस की सुविधा भी दी गई है.

बता दें कि नूंह के तावडू उपमंडल के गांव कोटा सीमा सराय में स्थित दक्षिण एशिया का ये सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है. जिसमें 27 होल हैं. इधर पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है. अक्सर इसमें नामचीन हस्तियां गोल्ड खेलने आती रहीत हैं. आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले सीजीपीएल के दो सत्र सफलतापूर्वक यहां पर संपन्न हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में स्थित क्लासिक गोल्फ एंड रिसॉर्ट कंट्री क्लब में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर की चार दिवसीय गोल्फ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में करीब 28 देशों के नामी गोल्फरों अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगे. 14 मार्च से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का समापन 27 मार्च को होगा.

क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब के जनरल मैनेजर ऋषि मट्टू और प्रबंधन का कार्य देख रहे प्रदीप से मिली जानकारी के मुताबिक प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर की दिल्ली चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन क्लासिक गोल्फ कंट्री क्लब कोर्स में हो रहा है. इसमें करीब 28 देशों से करीब 150 से अधिक नामचीन गोल्फर हिस्सा लेने वाले हैं.

International Golf Tournament Nuh
टूर्नामेंट 27 मार्च तक चलेगा.

प्रतियोगिता में इंडिया से सुधीर शर्मा, नीदरलैंड से कीट व्हेन व्वेले,स्वीडन से लांगफोर्स, इंग्लैंड से रिस थॉमसन, स्कॉटलैंड से क्रेक होवी, बांग्लादेश से बादल हुसैन, फिनलैंड से ओलिवर लेंडल आदि के नाम शामिल हैं. प्रतियोगिता में इनामी राशि तीन लाख डॉलर तक होगी, जो आगामी 27 मार्च को समापन के मौके पर वितरित होगी. सभी गोल्फरों को होटल से मैदान तक लाने के लिए अलग-अलग समय के साथ बस की सुविधा भी दी गई है.

बता दें कि नूंह के तावडू उपमंडल के गांव कोटा सीमा सराय में स्थित दक्षिण एशिया का ये सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है. जिसमें 27 होल हैं. इधर पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है. अक्सर इसमें नामचीन हस्तियां गोल्ड खेलने आती रहीत हैं. आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले सीजीपीएल के दो सत्र सफलतापूर्वक यहां पर संपन्न हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.