ETV Bharat / state

जुलाना : इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र लाठर ने जारी किया शपथ पत्र, लिखा- वादे पूरे नहीं किए तो दे दूंगा त्यागपत्र - Surendra Lather issued affidavit

जींद के जुलाना से इनेलो प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर ने अपना शपथ पत्र जारी किया है, जिसमें वो जनता से कई वादे कर रहे हैं. उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर वो ये वादे पूरे नहीं करते हैं तो वो विधायक पद से त्यागपत्र दे देंगे.

Surendra Lather issued affidavit
Surendra Lather issued affidavit (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2024, 10:43 PM IST

जींद: जिले के जुलाना हलके से आईएनएलडी-बीएसपी प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर लगातार प्रचार अभियान में व्यस्त है. इस बीच उन्होंने अपने प्रचार अभियान को गति देते हुए एक शपथ पत्र बनवाया है, जिसकी हजारों प्रतियां जुलाना के मतदाताओं को वितरित की गई है. इस शपथ पत्र के माध्यम से सुरेंद्र लाठर ने विधायक बनने के बाद जुलाना के लिए किए जाने वाले कामों का ब्यौरा इसमें दिया है. शपथ पत्र में कहा गया है कि अगर वो विधायक बनते हैं और शपथ पत्र में लिखे काम नहीं करते हैं, तो वो विधायक पद से त्यागपत्र दे देंगे.

उन्होंने शपथ पत्र में लिखा है कि वो सबसे पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी दिलवाने का काम करेंगे. जुलाना हलके के हर गांव में पेयजल किल्लत है. पेयजल समस्या का प्रमुखता से समाधान करवाया जाएगा. जुलाना में किसान-मजदूर भवन का निर्माण करवाया जाएगा. हरियाणा के बजट में जुलाना हलके का 11 हजार करोड़ का बजट बनता है.

इसे भी पढ़ें : "10 साल पहले की कांग्रेस सरकार नौकरियां देने में भ्रष्टाचार करती थी", राजस्थान के सीएम का भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना - BHAJANLAL SHARMA KARNAL VISIT

उन्होंने कहा कि अगर वो अपने शपथ पत्र के अनुसार वादों को पूरा नहीं करते हैं तो वो अपने पद से तुरंत इस्तीफा भी दे देंगे.डॉ. सुरेंद्र लाठर ने कहा कि जुलाना में जो कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी हैं, उन्हें हलके के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है, जबकि वो यहां पले, बड़े हुए हैं और जुलाना की हर गली कूचे के बारे में जानकारी रखते हैं. उन्हें जुलाना की हर समस्या की जानकारी है. ऐसे में विधायक बनते ही उनका सबसे पहला कार्य यही है कि जो जुलाने के विकास का पहिया रुका हुआ है, उसे गति देना है.

उन्होंने कहा कि अपनी कही बात के लिए उन्होंने शपथ पत्र भी तैयार किया है. यह शपथ पत्र नहीं बल्कि उनका जनता से किया वादा है, जिसे वो पूरा करेंगे. जुलाना की जनता उन्हें मौका दे, अगर वो अपने कहे वादों से अपनी कही बातों से पीछे हटे तो वो अपने विधायक पद से भी त्याग पत्र दे देंगे. उनका एक ही मात्र ध्येय है, जुलाना हलके से बेरोजगारी को दूर करना और यहां जिन संसाधनों की कमी हैं, उन्हें हर हाल में पूरा करवाना है.

जींद: जिले के जुलाना हलके से आईएनएलडी-बीएसपी प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर लगातार प्रचार अभियान में व्यस्त है. इस बीच उन्होंने अपने प्रचार अभियान को गति देते हुए एक शपथ पत्र बनवाया है, जिसकी हजारों प्रतियां जुलाना के मतदाताओं को वितरित की गई है. इस शपथ पत्र के माध्यम से सुरेंद्र लाठर ने विधायक बनने के बाद जुलाना के लिए किए जाने वाले कामों का ब्यौरा इसमें दिया है. शपथ पत्र में कहा गया है कि अगर वो विधायक बनते हैं और शपथ पत्र में लिखे काम नहीं करते हैं, तो वो विधायक पद से त्यागपत्र दे देंगे.

उन्होंने शपथ पत्र में लिखा है कि वो सबसे पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी दिलवाने का काम करेंगे. जुलाना हलके के हर गांव में पेयजल किल्लत है. पेयजल समस्या का प्रमुखता से समाधान करवाया जाएगा. जुलाना में किसान-मजदूर भवन का निर्माण करवाया जाएगा. हरियाणा के बजट में जुलाना हलके का 11 हजार करोड़ का बजट बनता है.

इसे भी पढ़ें : "10 साल पहले की कांग्रेस सरकार नौकरियां देने में भ्रष्टाचार करती थी", राजस्थान के सीएम का भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना - BHAJANLAL SHARMA KARNAL VISIT

उन्होंने कहा कि अगर वो अपने शपथ पत्र के अनुसार वादों को पूरा नहीं करते हैं तो वो अपने पद से तुरंत इस्तीफा भी दे देंगे.डॉ. सुरेंद्र लाठर ने कहा कि जुलाना में जो कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी हैं, उन्हें हलके के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है, जबकि वो यहां पले, बड़े हुए हैं और जुलाना की हर गली कूचे के बारे में जानकारी रखते हैं. उन्हें जुलाना की हर समस्या की जानकारी है. ऐसे में विधायक बनते ही उनका सबसे पहला कार्य यही है कि जो जुलाने के विकास का पहिया रुका हुआ है, उसे गति देना है.

उन्होंने कहा कि अपनी कही बात के लिए उन्होंने शपथ पत्र भी तैयार किया है. यह शपथ पत्र नहीं बल्कि उनका जनता से किया वादा है, जिसे वो पूरा करेंगे. जुलाना की जनता उन्हें मौका दे, अगर वो अपने कहे वादों से अपनी कही बातों से पीछे हटे तो वो अपने विधायक पद से भी त्याग पत्र दे देंगे. उनका एक ही मात्र ध्येय है, जुलाना हलके से बेरोजगारी को दूर करना और यहां जिन संसाधनों की कमी हैं, उन्हें हर हाल में पूरा करवाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.