ETV Bharat / state

भीलवाड़ा बवाल : बाजार बंद करवाया और जमकर की नारेबाजी, पुलिस ने भांजी लाठियां, 8 संदिग्धों को किया राउंडअप - Bhilwara Row - BHILWARA ROW

Hindus Protest in Bhilwara, राजस्थान के भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर घायल गाय मिलने के बाद जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी और भीड़ को खदेड़ा. इस मामले में पुलिस ने 8 संदिग्धों को राउंडअप किया है.

Cow Devotees Gathered
भीलवाड़ा में बवाल जारी (Bhilwara Ruckus)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 4:38 PM IST

एसपी और कलेक्टर के बयान (Bhilwara Ruckus)

भीलवाड़ा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने के मामले में हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया था. वहीं, सोमवार को भी आक्रोशित हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओ ने कुछ समय के लिए भीलवाड़ा शहर के बाजार बंद करवा दिए. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बंद समर्थकों को खदेड़ा.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अब तक इस मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत मे लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

दरअसल, भीलवाड़ा शहर की शांत फिजा में जहर घोलने की कोशिश की गई. रविवार को संत महात्माओं, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने धरना देकर ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर रविवार देर रात भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ, लेकिन सोमवार सुबह एक बार फिर शहर का माहौल गरमा गया. नाराज लोगों ने भीलवाड़ा जिला कारागृह के पास जेल चौराहे पर एकत्रित हो गए और विरोध दर्ज करवाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ऐसा कृत्य करने वाले को जल्द गिरफ्तार करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें : धार्मिक स्थल के बाहर घायल जानवर मिलने का मामला : हिंदू संगठनों और सासंद ने दिया धरना, शहर में पुलिस जाप्ता तैनात - Injured Cow outside religious Place

इस दौरान शहर में भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा. धीरे-धीरे गोभक्तों में आक्रोश बढ़ता गया और हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता अजमेर तिराहे की तरफ निकल गए. इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने एक शो रूम के शीशे (कांच) तोड़ दिए. वहीं, कुछ युवा सोमवार दोपहर बाद भीलवाड़ा शहर के बाजार बंद करवाने निकल गए. इस दौरान व्यापारियों ने स्वत: ही अपनी दुकान बंद कर दी.

सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत शहर में अवलोकन करने निकले. इस दौरान व्यापारियों से समझाइश कर अपनी दुकान खोलने का आह्वान किया. वहीं, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह अपनी गाड़ी से भीलवाड़ा शहर में अनाउंसमेंट कर व्यापारियों को पुन: अपने प्रतिष्ठान खोलने का आह्वान करते नजर आए शहर में भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया गया.

भीलवाड़ा शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज एक तरफ मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में अलग-अलग टोलियों में लोग गोवंश पर हुए हमले को लेकर विरोध जता रहे हैं. भीलवाड़ा शहर के जेल चौराहे पर आज 200 से अधिक युवा जमा हुए और सड़क पर बैठ गए. उनमें से करीब 50 युवा अचानक पैदल-पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए, जहां बरसात के बावजूद कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. फिलहाल, हालातों पर पुलिस की पैनी नजर है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर का बड़ा बयान : भीलवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर में जो घटनाक्रम चल रहा है, वह शांत शहर को अशांत करने की कोशिश है, लेकिन पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद है. शहर में शांत माहौल को बिगाड़ने के मंसूबे हम कामयाब नहीं होने देंगे. मैं जनता से अपील करती हूं कि सभी शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाएं, न अफवाहों पर ध्यान दें. वहीं, पुलिस के लगभग आधा दर्जन जवान घायल हुए हैं, उनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

बवाल के दौरान पुलिस ने जो हल्का बल प्रयोग किया, उनकी वीडियो ग्राफी भी करवाई गई है. जिन्होंने भी पत्थरबाजी पुलिस पर की है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. मैं जन्माष्टमी के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देती हूं . मैं जनता से अपील करती हूं कि शांति बनाए रखें, क्योंकि शहर आपका है. अच्छे से त्योहार मनाएं और इस तरह के प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हों.

एसपी और कलेक्टर के बयान (Bhilwara Ruckus)

भीलवाड़ा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने के मामले में हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया था. वहीं, सोमवार को भी आक्रोशित हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओ ने कुछ समय के लिए भीलवाड़ा शहर के बाजार बंद करवा दिए. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बंद समर्थकों को खदेड़ा.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अब तक इस मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत मे लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

दरअसल, भीलवाड़ा शहर की शांत फिजा में जहर घोलने की कोशिश की गई. रविवार को संत महात्माओं, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने धरना देकर ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर रविवार देर रात भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ, लेकिन सोमवार सुबह एक बार फिर शहर का माहौल गरमा गया. नाराज लोगों ने भीलवाड़ा जिला कारागृह के पास जेल चौराहे पर एकत्रित हो गए और विरोध दर्ज करवाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ऐसा कृत्य करने वाले को जल्द गिरफ्तार करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें : धार्मिक स्थल के बाहर घायल जानवर मिलने का मामला : हिंदू संगठनों और सासंद ने दिया धरना, शहर में पुलिस जाप्ता तैनात - Injured Cow outside religious Place

इस दौरान शहर में भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा. धीरे-धीरे गोभक्तों में आक्रोश बढ़ता गया और हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता अजमेर तिराहे की तरफ निकल गए. इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने एक शो रूम के शीशे (कांच) तोड़ दिए. वहीं, कुछ युवा सोमवार दोपहर बाद भीलवाड़ा शहर के बाजार बंद करवाने निकल गए. इस दौरान व्यापारियों ने स्वत: ही अपनी दुकान बंद कर दी.

सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत शहर में अवलोकन करने निकले. इस दौरान व्यापारियों से समझाइश कर अपनी दुकान खोलने का आह्वान किया. वहीं, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह अपनी गाड़ी से भीलवाड़ा शहर में अनाउंसमेंट कर व्यापारियों को पुन: अपने प्रतिष्ठान खोलने का आह्वान करते नजर आए शहर में भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया गया.

भीलवाड़ा शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज एक तरफ मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में अलग-अलग टोलियों में लोग गोवंश पर हुए हमले को लेकर विरोध जता रहे हैं. भीलवाड़ा शहर के जेल चौराहे पर आज 200 से अधिक युवा जमा हुए और सड़क पर बैठ गए. उनमें से करीब 50 युवा अचानक पैदल-पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए, जहां बरसात के बावजूद कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. फिलहाल, हालातों पर पुलिस की पैनी नजर है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर का बड़ा बयान : भीलवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर में जो घटनाक्रम चल रहा है, वह शांत शहर को अशांत करने की कोशिश है, लेकिन पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद है. शहर में शांत माहौल को बिगाड़ने के मंसूबे हम कामयाब नहीं होने देंगे. मैं जनता से अपील करती हूं कि सभी शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाएं, न अफवाहों पर ध्यान दें. वहीं, पुलिस के लगभग आधा दर्जन जवान घायल हुए हैं, उनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

बवाल के दौरान पुलिस ने जो हल्का बल प्रयोग किया, उनकी वीडियो ग्राफी भी करवाई गई है. जिन्होंने भी पत्थरबाजी पुलिस पर की है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. मैं जन्माष्टमी के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देती हूं . मैं जनता से अपील करती हूं कि शांति बनाए रखें, क्योंकि शहर आपका है. अच्छे से त्योहार मनाएं और इस तरह के प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.