कानपुर : औद्योगिक नगरी कानपुर को अब मायानगरी की तर्ज पर लाइट मिलेगी. जैसे ही किसी क्षेत्र में बिजली कटौती होगी उसके बाद 30 सेकेंड से लेकर एक मिनट के अंदर बिजली फिर से आ जाएगी. यह चमत्कार, इसलिए संभव होगा क्योंकि कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (केस्को) की ओर से रिंग मेन यूनिट व सेक्शनलाइजर जैसी आधुनिक तकनीकों को क्रियान्वित कराया जाएगा.
इस पूरे मामले पर ईटीवी संवाददाता से केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने खुद विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया, कि मुंबई में बिजली कटौती न के बराबर होती है, इसलिए हमने मुंबई के इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम को स्टडी किया. तय हुआ, कि जो केस्को का साल 2024-25 का बिजनेस प्लान है, उसमें हम कानपुर के अंदर रिंग मेन यूनिट व सेक्शनलाइजर को लगवाएंगे.
इन आंकड़ों को भी जानिए |
कानपुर में केस्को के कुल उपभोक्ता हैं : 7.20 लाख |
केस्को के उन उपभोक्ताओं की कुल संख्या जहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर हैं : 1.50 लाख |
केस्को की ओर से प्री-पेड स्मार्ट मीटर अभी लगाए जाने हैं : 5.70 लाख |
औसतन एक माह में केस्को द्वारा कुल सप्लाई दी जाती है : 650 मेगावॉट से अधिक |
कानपुर में केस्को के कुल सब स्टेशनों की संख्या : 93 |
कानपुर में स्काडा सिस्टम से कनेक्ट सब स्टेशनों की संख्या : 14 |
यहां जानिए कैसे काम करता है, रिंग मेन यूनिट व सेक्शनलाइजर : केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया, कि अभी जो व्यवस्था है उसके मुताबिक, जब किसी एक फीडर में दिक्कत आती है तो हमें उस फीडर से जुड़े 10 से अधिक ट्रांसफार्मर को बंद करना होता है. लेकिन, जब हम एक फीडर पर रिंग मेन यूनिट लगा देंगे तो केवल उसी ट्रांसफार्मर को बंद करना होगा, जिसमें दिक्कत होगी. वहीं, जिस ट्रांसफार्मर से हम शटडाउन करेंगे तो रिंग मेन यूनिट की मदद से उसका लोड दूसरे ट्रांसफार्मर में ट्रांसफर करके एक बटन दबाते ही संबंधित क्षेत्र की बिजली आ जाएगी. इसी तरह सेक्शनलाइजर में हमें केवल एक सेक्शन को ही बंद करना होगा.
एक आरएमयू की कीमत तीन से पांच लाख रुपये के बीच : केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि एक रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) की कीमत तीन से पांच लाख रुपये के बीच है. फिलहाल केस्को की ओर से पहले चरण में शहर के औद्योगिक क्षेत्र दादा नगर में रिंग मेन यूनिट को लगाया गया है. आने वाले समय में शहर के सभी 93 सबस्टेशंस पर हम आरएमयू लगवाएंगे. जिससे 60 लाख से अधिक आबादी को अधिक से अधिक लाइट मिल सके.