ETV Bharat / state

इंदौर में युवक ने कार लोन खत्म करने के लिए रची हैरान करने वाली साजिश, आखिरकार पकड़ा गया - youth surprising conspiracy

इंदौर में कर्ज से परेशान होकर एक युवक ने अपनी ही कार चोरी की एफआईआर करा दी. पुलिस ने जब मामले की जांच की पता चला कि युवक की साजिश कार लोन को खत्म कराना था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

YOUTH SURPRISING CONSPIRACY
लोन खत्म करने के लिए रची हैरान करने वाली साजिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 6:09 PM IST

इंदौर। शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घर के बाहर खड़ी कार अचानक गायब हो गई. पुलिस ने युवक की शिकायत पर कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस वारदात का खुलासा कर दिया. इस मामले में शिकायतकर्ता की सारी बाते फर्जी साबित हुईं. युवक को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (ETV BHARAT)

सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला

पुलिस के अनुसार आशुतोष नामक व्यक्ति ने तिलक नगर पुलिस को शिकायत की थी. इसमें उसने बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी कार गायब हो गई है. पुलिस ने आशुतोष की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें आशुतोष कार को दूसरी जगह ले जाते हुए नजर आ रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शेयर बाजार में निवेश करने वाले हो जाएं अलर्ट, युवक से लाखों की धोखाधड़ी, ऐसे बनाता था शिकार

संबल योजना में फर्जीवाड़ा, मांडवा सरपंच, उपसरपंच और सचिव पर केस दर्ज, अपात्र हितग्राहियों को पहुंचाया लाभ

कर्ज की राशि अदा करने की साजिश फेल

पुलिस ने जब आशुतोष से सख्ती से पूछताछ की तो उसने मामले को स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उस पर बैंक लोन हो गया था. वह कर्ज से परेशान हो गया. इसी दौरान उसने एक टीवी सीरियल में देखा कि इस तरह से कर्ज को आसानी से उतारा जा सकता है. उसने अपनी कार को चोरी कराने का षड्यंत्र रचा. इसीलिए चोरी का प्रकरण दर्ज करवाने के बाद उसे 5 लाख रुपए मिल जाते, इन रुपयों से वह कर्ज को उतार देता. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."

इंदौर। शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घर के बाहर खड़ी कार अचानक गायब हो गई. पुलिस ने युवक की शिकायत पर कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस वारदात का खुलासा कर दिया. इस मामले में शिकायतकर्ता की सारी बाते फर्जी साबित हुईं. युवक को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (ETV BHARAT)

सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला

पुलिस के अनुसार आशुतोष नामक व्यक्ति ने तिलक नगर पुलिस को शिकायत की थी. इसमें उसने बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी कार गायब हो गई है. पुलिस ने आशुतोष की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें आशुतोष कार को दूसरी जगह ले जाते हुए नजर आ रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शेयर बाजार में निवेश करने वाले हो जाएं अलर्ट, युवक से लाखों की धोखाधड़ी, ऐसे बनाता था शिकार

संबल योजना में फर्जीवाड़ा, मांडवा सरपंच, उपसरपंच और सचिव पर केस दर्ज, अपात्र हितग्राहियों को पहुंचाया लाभ

कर्ज की राशि अदा करने की साजिश फेल

पुलिस ने जब आशुतोष से सख्ती से पूछताछ की तो उसने मामले को स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उस पर बैंक लोन हो गया था. वह कर्ज से परेशान हो गया. इसी दौरान उसने एक टीवी सीरियल में देखा कि इस तरह से कर्ज को आसानी से उतारा जा सकता है. उसने अपनी कार को चोरी कराने का षड्यंत्र रचा. इसीलिए चोरी का प्रकरण दर्ज करवाने के बाद उसे 5 लाख रुपए मिल जाते, इन रुपयों से वह कर्ज को उतार देता. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.