इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के मेघदूत गार्डन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि पुराने कंस्ट्रक्शन के ऊपर ही नया कंस्ट्रक्शन करके लाखों रुपए की खानापूर्ति की जा रही है. वहीं ठेकेदार ने नगर निगम से दावा किया है कि गार्डन में किया जा रहा कार्य 50 सालों तक चलेगा.
मेघदूत गार्डन में किया जा रहा है सौंदर्यीकरण
दरअसल, इन दिनों इंदौर के विजयनगर स्थित मेघदूत गार्डन के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. यहां डेढ़ करोड़ की लागत से फव्वारा और टाइल्स के अलावा पेवर ब्लॉक बदले जाने का कार्य चल रहा है. आरोप है कि नगर निगम के इस काम को करवा रहे ठेकेदार ने ठेका लेने के बाद कार्य का पेटी कांट्रेक्टर को दे रखा है. इसी वजह से नई टाइल्स लगाने के स्थान पर पुरानी टाइल्स पर ही नई टाइल्स चिपकाई जा रही है. लोगों ने आशंका जताई कि ये टाइल्स जल्द ही उखड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: पीएम आवास के कॉन्ट्रेक्टर ने इंदौर में की करोड़ों की घपलेबाजी, सामने आई ये कहानी हद कर दी साहब! ग्वालियर में भूतों को दी जा रही थी सैलरी, 74 कर्मचारियों के खिलाफ FIR के आदेश |
नगर निगम में जमा है ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी
इंदौर नगर निगम के जनकार्य समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि ''मजदूर और मिस्त्री पुरानी टाइल्स के ऊपर ही केमिकल के द्वारा दूसरी नई टाइल्स लगा रहे हैं. मिस्त्री और मजदूरों ने बताया कि केमिकल सीमेंट से बेहतर विकल्प है. इससे लगने वाली टाइल यथावत रहेगी. ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी ठेके की शर्तों के अधीन नगर निगम में जमा है, यदि निर्माण कार्य में बाद में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो अर्नेस्ट मनी जब्त कर ली जाएगी. ठेकेदार ने दावा किया है कि 50 साल में भी टाइल्स नहीं निकलेगी.''