ETV Bharat / state

पुरानी के ऊपर लगाई जा रही है नई टाइल्स, लोगों ने लगाया आरोप - Indore Meghdoot Garden

इंदौर में सौंदर्यीकरण के नाम पर घपलेबाजी करने का आरोप, मेघदूत गार्डन में पुराने टाइल्स के ऊपर किया जा रहा है निर्माण कार्य

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

INDORE MEGHDOOT GARDEN
इंदौर के मेघदूत गार्डन में किया जा रहा सौंदर्यीकरण कार्य (ETV Bharat)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के मेघदूत गार्डन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि पुराने कंस्ट्रक्शन के ऊपर ही नया कंस्ट्रक्शन करके लाखों रुपए की खानापूर्ति की जा रही है. वहीं ठेकेदार ने नगर निगम से दावा किया है कि गार्डन में किया जा रहा कार्य 50 सालों तक चलेगा.

मेघदूत गार्डन में किया जा रहा है सौंदर्यीकरण

दरअसल, इन दिनों इंदौर के विजयनगर स्थित मेघदूत गार्डन के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. यहां डेढ़ करोड़ की लागत से फव्वारा और टाइल्स के अलावा पेवर ब्लॉक बदले जाने का कार्य चल रहा है. आरोप है कि नगर निगम के इस काम को करवा रहे ठेकेदार ने ठेका लेने के बाद कार्य का पेटी कांट्रेक्टर को दे रखा है. इसी वजह से नई टाइल्स लगाने के स्थान पर पुरानी टाइल्स पर ही नई टाइल्स चिपकाई जा रही है. लोगों ने आशंका जताई कि ये टाइल्स जल्द ही उखड़ सकती है.

इंदौर के मेघदूत गार्डन में किया जा रहा है सौंदर्यीकरण (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

पीएम आवास के कॉन्ट्रेक्टर ने इंदौर में की करोड़ों की घपलेबाजी, सामने आई ये कहानी

हद कर दी साहब! ग्वालियर में भूतों को दी जा रही थी सैलरी, 74 कर्मचारियों के खिलाफ FIR के आदेश

नगर निगम में जमा है ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी

इंदौर नगर निगम के जनकार्य समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि ''मजदूर और मिस्त्री पुरानी टाइल्स के ऊपर ही केमिकल के द्वारा दूसरी नई टाइल्स लगा रहे हैं. मिस्त्री और मजदूरों ने बताया कि केमिकल सीमेंट से बेहतर विकल्प है. इससे लगने वाली टाइल यथावत रहेगी. ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी ठेके की शर्तों के अधीन नगर निगम में जमा है, यदि निर्माण कार्य में बाद में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो अर्नेस्ट मनी जब्त कर ली जाएगी. ठेकेदार ने दावा किया है कि 50 साल में भी टाइल्स नहीं निकलेगी.''

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के मेघदूत गार्डन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि पुराने कंस्ट्रक्शन के ऊपर ही नया कंस्ट्रक्शन करके लाखों रुपए की खानापूर्ति की जा रही है. वहीं ठेकेदार ने नगर निगम से दावा किया है कि गार्डन में किया जा रहा कार्य 50 सालों तक चलेगा.

मेघदूत गार्डन में किया जा रहा है सौंदर्यीकरण

दरअसल, इन दिनों इंदौर के विजयनगर स्थित मेघदूत गार्डन के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. यहां डेढ़ करोड़ की लागत से फव्वारा और टाइल्स के अलावा पेवर ब्लॉक बदले जाने का कार्य चल रहा है. आरोप है कि नगर निगम के इस काम को करवा रहे ठेकेदार ने ठेका लेने के बाद कार्य का पेटी कांट्रेक्टर को दे रखा है. इसी वजह से नई टाइल्स लगाने के स्थान पर पुरानी टाइल्स पर ही नई टाइल्स चिपकाई जा रही है. लोगों ने आशंका जताई कि ये टाइल्स जल्द ही उखड़ सकती है.

इंदौर के मेघदूत गार्डन में किया जा रहा है सौंदर्यीकरण (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

पीएम आवास के कॉन्ट्रेक्टर ने इंदौर में की करोड़ों की घपलेबाजी, सामने आई ये कहानी

हद कर दी साहब! ग्वालियर में भूतों को दी जा रही थी सैलरी, 74 कर्मचारियों के खिलाफ FIR के आदेश

नगर निगम में जमा है ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी

इंदौर नगर निगम के जनकार्य समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि ''मजदूर और मिस्त्री पुरानी टाइल्स के ऊपर ही केमिकल के द्वारा दूसरी नई टाइल्स लगा रहे हैं. मिस्त्री और मजदूरों ने बताया कि केमिकल सीमेंट से बेहतर विकल्प है. इससे लगने वाली टाइल यथावत रहेगी. ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी ठेके की शर्तों के अधीन नगर निगम में जमा है, यदि निर्माण कार्य में बाद में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो अर्नेस्ट मनी जब्त कर ली जाएगी. ठेकेदार ने दावा किया है कि 50 साल में भी टाइल्स नहीं निकलेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.